संबंधित खबरें
'नेताओं के जाल में…', संभल में सीने पर पत्थर खाकर SP मुसलमानों से करते रहे अपील, Video देखकर सैल्यूट करने को खुद उठ जाएगा हाथ
'गोलीबारी नहीं, हत्या है', संभल हिंसा पर फट पड़े ओवैसी, 3 मुस्लिम युवकों जनाजे उठने पर कही ये बात
Maharashtra CM की बहस खत्म, RSS ने किया ऐसा काम, सुनकर शिंदे का कलेजा मुंह को आ जाएगा?
चलती रोड पर शख्स पर तान दी पिस्तौल…उसके बाद जो हुआ, वीडियो देख उड़ जाएगे आपके होश
संभल में हुई हिंसा में इस्तेमाल हुआ खतरनाक हथियार…एक वार में हो जाएगा काम तमाम, पुलिस के छूटे पसीने
कौन है 'संभल जामा मस्जिद' केस लड़ने वाले विष्णु शंकर जैन? उठा चुके हैं हिंदू धर्म के 110 मामले, अधिकतर में मिली जीत
India News (इंडिया न्यूज),Kanwar Yatra Nameplate: सीएम योगी आदित्यनाथ की नेम प्लेट के आदेश पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा कि इस मामले को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी क्योंकि धर्म की आड़ में नफरत की राजनीति की जा रही है।
कांवड़ यात्रा से जुड़े इस आदेश में भेदभावपूर्ण और सांप्रदायिक यात्रा से जुड़े सभी कानूनी सिद्धांतों पर विचार करने की भी बात कही गई है। रविवार (21 जुलाई) को जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इस संबंध में एक अहम बैठक की है। जमीयत का यह भी कहना है कि उसकी कानूनी टीम ने इस आदेश पर कानूनी फैसले पर विचार करने में जुटी है।
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के मार्ग में दुकानदारों के नाम प्रदर्शित करने के आदेश की जमीयत उलेमा ए हिंद ने आलोचना की। संगठन ने शनिवार (20 जुलाई) को कहा कि यह ‘भेदभावपूर्ण और सांप्रदायिक’ फैसला है तथा इससे संविधान में निहित मौलिक अधिकारों का हनन होता है।
बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले में 240 किलोमीटर लंबे कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी होटलों, ढाबों और ठेलों सहित भोजनालयों को अपने मालिकों या इन दुकानों पर काम करने वालों के नेम प्लेट लगाने के आदेश के कुछ दिन बाद शुक्रवार (19 जुलाई) को उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य के लिए ऐसा ही आदेश जारी करने का फैसला किया।
जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने एक बयान में कहा, ‘यह भेदभावपूर्ण और सांप्रदायिक फैसला है। इस फैसले से देश विरोधी तत्वों को फायदा उठाने का मौका मिलेगा और इस नए आदेश से सांप्रदायिकता को गंभीर नुकसान पहुंचने का खतरा है।’ मदनी ने यह भी कहा, ‘देश के सभी नागरिकों को संविधान में पूरी आजादी दी गई है कि कोई चाहे किसी भी समुदाय का हो, उसकी निजी पसंद में बाधा नहीं डाली जाएगी, क्योंकि यह नागरिकता के मौलिक अधिकार का मामला है।’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन परिषद प्राधिकरण आदेश का उल्लंघन कर रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.