होम / देश / Swati Maliwal Case: बिभव कुमार की मुश्किलें बढ़ी, 3 दिनों की मिली पुलिस कस्टडी

Swati Maliwal Case: बिभव कुमार की मुश्किलें बढ़ी, 3 दिनों की मिली पुलिस कस्टडी

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : May 28, 2024, 6:29 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Swati Maliwal Case: बिभव कुमार की मुश्किलें बढ़ी,  3 दिनों की मिली पुलिस कस्टडी

Bibhav Kumar

India News (इंडिया न्यूज), Swati Maliwal Case: आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में आरोपी विभव कुमार को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया। अब विभव कुमार को 31 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह दूसरी बार है जब विभव कुमार को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इससे पहले उन्हें 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया था।

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोरव गोयल की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। इसके बाद कोर्ट ने विभव कुमार को दूसरी बार पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की अगली सुनवाई अब 31 मई को होगी।

US News: फ्लोरिडा में कार की चपेट में आने से तेलंगाना की महिला की मौत, अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थी -India News

दिल्ली पुलिस ने 5 दिन की मांगी थी रिमांड

दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार की 5 दिन की रिमांड मांगी थी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने पूरे मामले की सुनवाई की और विभव को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब विभव को 31 मई को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच कोर्ट में पेश किया जाएगा।

18 मई को हुई थी गिरफ्तारी

स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने 18 मई को गिरफ्तार किया था। 24 मई को कोर्ट ने विभव को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था जो मंगलवार को खत्म हो गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने विभव को कोर्ट में पेश किया।

Atishi: भाजपा के खिलाफ लगाया था विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप, अब आतिशी को मिला समन -India News

स्वाति मालीवाल ने लगाया था आरोप

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि विभव कुमार ने 13 मई को सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट की थी। मामला बढ़ने पर दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच कराई। इसके बाद मामला दर्ज कर विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। हाल ही में विभव कुमार की ओर से जमानत याचिका भी दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

Mumbai: 2018 कृति व्यास हत्या मामले में कोर्ट ने दो लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा-Indianews

Tags:

India newsSwati Maliwal Caseइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT