Hindi News / Indianews / Kejriwal Reached Delhi High Court Against Ed Challenged The Decision Of Arrest And Remand India News470025

Arvind Kejriwal Arrest: ED के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल, गिरफ्तारी और रिमांड के फैसले को दी चुनौती

India News (इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निर्देशालय ने गुरुवार (21 मार्च) को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद शुक्रवार (22 मार्च) को ईडी ने उनसे पूछताछ करने के बाद पीएमएलए कोर्ट में न्यायिक हिरासत में लेने के […]

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निर्देशालय ने गुरुवार (21 मार्च) को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद शुक्रवार (22 मार्च) को ईडी ने उनसे पूछताछ करने के बाद पीएमएलए कोर्ट में न्यायिक हिरासत में लेने के लिए पेश किया था। जिसके बाद कोर्ट ने ईडी को आप संयोजक को 28 मार्च तक रिमांड सौपा है। वहीं पीएमएलए कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

उच्च न्यायालय का खटखटाया दरवाजा

बता दें कि, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (23 मार्च) को पीएमएलए कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं। कथित दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल अपनी गिरफ्तारी और पीएमएलए कोर्ट के रिमांड के आदेश को चुनौती दी है। जिसके लिए अरविंद केजरीवाल ने दलील दी है कि उनकी गिरफ्तारी और रिमांड का आदेश दोनों अवैध है। जिसकी वजह से वह तुरंत हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं। उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस से रविवार (24 मार्च) तक तत्काल सुनावाई की मांग की है।

Arvind Kejriwal Arrest: ED के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल, गिरफ्तारी और रिमांड के फैसले को दी चुनौती

Arvind Kejriwal Arrest

Breaking Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल ने जेल से लिखा पत्नी को पत्र, किया इस बात का जिक्र

पत्नी ने पढ़ा दिल्ली के नाम संदेश

बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार (23 मार्च) को दिल्ली के नाम पहली बार उनका एक संदेश पढ़ा। जिसमें दिल्ली के सीएम ने कहा कि उनकी जिंदगी का प्रत्येक क्षण देश की सेवा के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी जेल उन्हें अंदर नहीं रख सकती है और वह जल्द ही लौटेंगे। जिसके बाद दिल्ली वासियों से किया हुआ वादा पूरा करेंगे।

Arvind Kejriwal: क्या है PMLA जिसमें अरविंद केजरीवाल को किया गया गिरफ्तार, जानें इसमें जमानत क्यों है मुश्किल 

Tags:

Arvind Kejriwal ArrestedBreaking India NewsDelhi High CourtEnforcement DirectorateIndia newsindia news latest

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT