संबंधित खबरें
क्या है ISRO का 'गगनयान मिशन', जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप
घुसपैठिये रोहिंग्या मुसलमान भी डालेंगे दिल्ली चुनाव में वोट, राजधानी में कौन करवा रहा है इतनी बड़ी धांधली?
मुसीबत में पड़े Ola और Uber! सरकार ने इस बड़े मामले में भेजा नोटिस, देना पड़ेगा जल्द से जल्द जवाब!
कैसा होता है नाग-नागिन का मिलन? सांपों के संभोग का ये वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आंखें
बड़ा खुलासा! 'चाय वाले ने फैलाई ट्रेन में आग की झूठी अफवाह', भरोसा करके चलती गाड़ी से कूद पड़े पैसेंजर
भारत के 'पालात' में बैठेगा खूंखार 'रक्षक', समुंदर के अंदर घात लगाकर दुश्मनों की फोड़ेगी आंख, 43 हजार करोड़ में हुई डील
India News (इंडिया न्यूज), Keshav Prasad Maurya: 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मात देने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे अति आत्मविश्वास में फंस गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव सरकार के बल पर नहीं जीते जाते, बल्कि पार्टी ही चुनाव जीतती है। लखनऊ में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मौर्य ने कहा, “भाजपा ही वर्तमान और भविष्य है। इस बार (लोकसभा चुनाव में) हम भले ही चूक गए हों, लेकिन अगली बार हम और मजबूत होकर लौटेंगे।
हमें जो मेहनत करनी चाहिए थी, वह हम नहीं कर पाए, क्योंकि हम अति आत्मविश्वास में फंस गए, लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि चुनाव सरकार के बल पर नहीं जीते जाते, चुनाव लड़ने वाली पार्टी होती है और चुनाव जीतने वाली पार्टी होती है।”
उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि पिछड़े वर्ग को धोखा देकर अखिलेश ने अपने पतन की शुरुआत कर दी है। अगर समाजवादी पार्टी का नाम न लूँ तो कुछ अधूरा रह जाएगा।
कांग्रेस के मोहरे बन चुके अखिलेश यादव ने पिछड़े वर्ग को धोखा देकर अपने पतन की शुरुआत कर दी है। अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडेय को विपक्ष का नेता चुनकर अपने पतन की शुरुआत कर दी है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में ऐसा झूठ फैलाया कि संविधान खत्म हो जाएगा। बाबा साहब ने पिछड़े दलितों को जो ताकत दी है, हम उसे बढ़ाने वाले लोग हैं, खत्म करने वाले नहीं।
मौर्य ने कहा कि विदेशी ताकतों के इशारों पर नाचने वाली कांग्रेस पार्टी अखिलेश यादव से जो चाहे कहलवाती है। वह झूठ बोलकर हमारे लोगों को गुमराह कर रहे हैं। क्या गरीबों के हमदर्द राहुल गांधी की तुलना गरीबों का जीवन खुशहाल बनाने वाले मोदी जी से की जा सकती है।
26 जुलाई को अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ‘मोहरा’ कहा था, जिसके बाद केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए सपा प्रमुख को कांग्रेस पार्टी का ‘मोहरा’ कहा और कहा कि उन्हें सपा को ‘विलुप्त होने’ से बचाना चाहिए।
सपा प्रमुख ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “उन्होंने (भाजपा) हर व्यवस्था को बिगाड़ दिया है। हर व्यवस्था और हर विभाग बर्बाद हो गया है…मैंने सुना है कि (केशव प्रसाद) मौर्य जी ‘मोहरा’ हैं। वे दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड हैं। मुझे बताइए, क्या सरकार ऐसे चलेगी? यूपी ऐसे नहीं चलेगा। उन्होंने यूपी की जनता को धोखा दिया है।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.