इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ) : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) पिछले दिनो सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा था. आज उन्हें एयलिफ्ट के जरिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती काराया गया जहां कि उनका आगे का इलाज होगा.
इस बीच देश के तमाम उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहें है. वही आज किंग खान शाहरुख खान ने भी उनके लिए दुआ मांगी और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. शाहरुख ने लिखा कि इंसाहअल्लाह आप जल्द ठीक हों. आप एक योद्धा हैं.
"He is a fighter": Shah Rukh Khan wishes Rishabh Pant a speedy recovery
Read @ANI Story | https://t.co/naqQy3jiDJ#ShahRukhKhan #RishabhPant #Pathaan #RishabhPantAccident #RishabhPantCarAccident pic.twitter.com/e5otbUAj0l
— ANI Digital (@ani_digital) January 4, 2023
विगत वर्ष 30 दिसंबर को क्रिकेटर ऋषभ पंत एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे. वो दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे. ये हादसा सुबह के करीब 5.30 के आस पास हुआ. दिल्ली रुड़की हाईवे पर ये हादसा हुआ था. स्थानीय लोगों की मदद से पंत को रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से आगे के इलाज के लिए उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से आज उन्हें मुंबई शिफ्ट कर दिया गया.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार ऋषभ की तबीयत का हाल ले रहे थे. इसी के साथ वो कई बार उस अस्पताल जा चुकें है जहां कि ऋषभ का इलाज चल रहा था. सीएम धामी ने कहा था कि पंत के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. सीएम धामी ने कई बार पंत की से बात की और उनके बारे में जाना साथ ही पंत का हाल चाल भी लिया.
ये भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी का महाराष्ट्र दौरा, GIS 2023 के लिए उद्योगपतियो से करेंगे मुलाकात