Hindi News / Indianews / King Khan Wished Cricketer Rishabh Pant A Speedy Recovery Said He Is A Warrior

Rishabh Pant Accident: किंग खान ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना की, बोले 'वह एक योद्धा है'

इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ) : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) पिछले दिनो सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा था. आज उन्हें एयलिफ्ट के जरिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती काराया गया जहां कि उनका आगे का इलाज होगा. इस बीच […]

BY: Abhinav Tripathi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ) : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) पिछले दिनो सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा था. आज उन्हें एयलिफ्ट के जरिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती काराया गया जहां कि उनका आगे का इलाज होगा.

इस बीच देश के तमाम उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहें है. वही आज किंग खान शाहरुख खान ने भी उनके लिए दुआ मांगी और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. शाहरुख ने लिखा कि इंसाहअल्लाह आप जल्द ठीक हों. आप एक योद्धा हैं.

‘सिर काटने वाले को इनाम दूंगा…’, बिट्टू बजरंगी के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, सपा सांसद के खिलाफ दिया था भड़काऊ बयान

विगत वर्ष 30 दिसंबर को क्रिकेटर ऋषभ पंत एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे. वो दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे. ये हादसा सुबह के करीब 5.30 के आस पास हुआ. दिल्ली रुड़की हाईवे पर ये हादसा हुआ था. स्थानीय लोगों की मदद से पंत को रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से आगे के इलाज के लिए उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से आज उन्हें मुंबई शिफ्ट कर दिया गया.

सीएम धामी रख रहे थे नजर

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार ऋषभ की तबीयत का हाल ले रहे थे. इसी के साथ वो कई बार उस अस्पताल जा चुकें है जहां कि ऋषभ का इलाज चल रहा था. सीएम धामी ने कहा था कि पंत के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. सीएम धामी ने कई बार पंत की से बात की और उनके बारे में जाना साथ ही पंत का हाल चाल भी लिया.

ये भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी का महाराष्ट्र दौरा, GIS 2023 के लिए उद्योगपतियो से करेंगे मुलाकात

Tags:

breaking newsHindi Newslatest newsRishabh Pantrishabh pant accidentSharukh Khan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue