ADVERTISEMENT
होम / देश / World First Text Message जानिए दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज कितने का बिका

World First Text Message जानिए दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज कितने का बिका

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : December 22, 2021, 4:32 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

World First Text Message जानिए दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज कितने का बिका

World First Text Message

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

World First Text Message : 30 साल पहले भेजे गए दुनिया के पहले टेक्स्ट मैसेज (SMS) की नीलामी 91.15 लाख रुपए में हुई है। इस एसएमएस को ब्रिटिश टेलीकॉम आपरेटर वोडाफोन (Vodafone) ने बिक्री की और मंगलवार को हुई इस नीलामी में एसएमएस को नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) के रूप में बेचा गया। हालांकि इसे किसने खरीदा, इसका खुलासा नहीं हुआ है।

15 अक्षर का था Merry Christmas

15-अक्षर वाला यह मैसेज 30 साल पहले, 3 दिसंबर 1992 को लिखा गया एक सिंपल लेकिन चियरफुल था जिसमें मेरी क्रिसमस (Merry Christmas) लिखा था। इस मैसेज को नील पापवर्थ (Neil Papworth) द्वारा वोडाफोन के नेटवर्क के माध्यम से लिखा गया था और वोडाफोन के कर्मचारी रिचर्ड जार्विस ने क्रिसमस पार्टी के मौके पर रिसीव किया था। (World First Text Message)

ब्रिटिश प्रोग्रामर ने पहली बार भेजा था 

उस समय 22 वर्षीय ब्रिटिश प्रोग्रामर नील पैपवर्थ ने कंप्यूटर से पहला शॉर्ट मैसेज सर्विस (SMS) भेजा था और फिर मॉडर्न मैसेजिंग की शुरूआत हुई। 2017 में, नील पैपवर्थ ने कहा था कि 1992 में, मुझे नहीं पता था कि टेक्स्टिंग इतनी लोकप्रिय हो जाएगी और यह लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इमोजी और मैसेजिंग ऐप को जन्म देगा।(World First Text Message)

चैरिटी में देंगे बिक्री से मिली राशि

वोडाफोन ने कहा कि नीलामी से प्राप्त होने वाली राशि का इस्तेमाल यूनाइटेड नेशंस रिफ्यूजी एजेंसी (यूएनएचसीआर) को दी जाएगी। यह नीलामी पेरिस के अगट्स आॅक्शन हाउस ने कराई थी और उन्होंने 1-2 लाख यूरो में इसके बिकने का अनुमान लगाया था। कानूनी कारणों से नीलामी के जरिए दुनिया के इतिहास का पहला एसएमएस एनएफटी के रूप में हासिल करने वाले को टैंजिबल एसेट्स भी मिलेंगे जिसमें एक डिजिटल पिक्चर फ्रेम होगा ताकि एसएमएस का प्रदर्शन किया जा सके। (World First Text Message)

दुनिया का पहला एसएमएस अब NFT के रूप में बेचा जाएगा 

वोडाफोन इस ऐतिहासिक टेक्स्ट मैसेज को एक एनएफटी के रूप में नीलाम करेगी। इस टेक्स्ट को अब एक एनएफटी के रूप में फिर से बनाया गया है, जो अनिवार्य रूप से एक डिजिटल रसीद है। आइकॉनिक टेक्स्ट मैसेज की नीलामी पेरिस में अगुट्स आक्शन हाउस द्वारा की जाएगी। लकी खरीदार टेक्स्ट मैसेज के वास्तविक संचार प्रोटोकॉल की विस्तृत और यूनिक रिप्लिका के एक्चुअल स्वामित्व वाला एकमात्र मालिक होगा।

(World First Text Message)
Also Read : Bill Gates ने छुट्टियों पर जाने का प्लान किया कैंसल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

nftvodafone

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT