होम / MCD Elections 2022: जानें AAP के जीत के बाद हरभजन सिंह ने क्या कहा ?

MCD Elections 2022: जानें AAP के जीत के बाद हरभजन सिंह ने क्या कहा ?

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : December 7, 2022, 8:45 pm IST

पहली बार दिल्ली नगर निगम चुनावों (MCD Elections 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) का डंका बजा है. बता दें आप ने 15 साल से शासन कर रही बीजेपी को हरा दिया है. ऐसे  मे आप के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह (AAP MP Harbhajan Singh) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में अपनी पार्टी की जीत को “बहुत बड़ी जीत” बताया है.

 

जीत पर हरभजन ने क्या कहा?

क्रिकेटर से नेता बने हरभजन सिंह ने कहा, ‘जब कोई खिलाड़ी मैदान में जाता है तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने जाता है. लोग जो भी परिणाम देंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे.’ बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को एमसीडी चुनावों में 126 बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार करते हुए 134 सीटों पर जीत हासिल की. दुनिया के सबसे बड़े नागरिक निकाय में 250 सीटें हैं. बीजेपी ने 104 सीटें जीतीं और कांग्रेस एमसीडी के सिर्फ 9 वार्ड हासिल कर पाई.

चल गया केजरीवाल का झाडू

एग्जिट पोल की भविष्यवाणी की तुलना में एमसीडी चुनाव में कहीं अधिक करीबी मुकाबला देखा गया. काउंटिंग में कभी आप आगे चल रही थी, तो कभी बीजेपी का कमल खिलता दिख रहा है. आखिरकार एमसीडी में केजरीवाल का झाड़ू चल गया. ज्यादातर एग्जिट पोल में और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भविष्यवाणी की थी कि यह करीब 200 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT