India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Roy Rudraksha Mala: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस केस में शनिवार को सुनवाई के दौरान एक बड़ा मोड़ आया है। अदालत ने आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दे दिया है। कोर्ट का फैसला सुनकर संजय रॉय को इतना बड़ा झटका लगा कि वो जो अनाप-शनाप दलीलें देने लगा। संजय अपनी रुद्राक्ष की माला दिखाते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि सुनने वालों की आंखें फटी रह गईं। उसने असली अपराधी को लेकर भी चौंकाने वाला स्टेटमेंट दिया है।
संजय रॉय पहले भी ऐसे कारनामे कर चुका है। वो लगातार खुद को बेगुनाह बताते हुए कह रहा है कि असली अपराधी बाहर खुला घूम रहा है। संजय रॉय ने कोर्ट में सबके सामने खुद को गुनहगार बताया और फिर कहने लगा कि ‘मैंने रुद्राक्ष की माला पहन रखी है, मैं इस तरह का अपराध नहीं कर सकता हूं’। हालांकि, संजय की जज ने एक नहीं सुनी और कहा कि ‘तुम्हें सजा जरूर मिलेगी। जिस तरह से पीड़िता की तुमने हत्या की है, तुम्हें आजीवन कारावास या फिर मौत की सजा दी जा सकती है’। बता दें कि संजय दोषी करार हो गया है और सोमवार को उसे सजा सुनाई जाएगी। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि क्राइम लोकेशन पर फरेंसिक रिपोर्ट में संजय रॉय का डीएनए मिला है।
Sanjay Roy Rudraksha Mala: संजय रॉय ने कोर्ट में दिखाई रुद्राक्ष माला
कोर्ट का फैसला सुनकर संजय रॉय के पैरों तले जमीन खिसक गई और डॉक्टर बिटिया को खोने वाले पिता फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने जज से हाथ जोड़ते हुए कहा कि ‘जज साहब आपने मेरे भरोसे की लाज रख ली’। बाते दें कि संजय रॉय 10 अगस्त को गिरफ्तार हुआ था, जिसके बाद 12 नवंबर से केस की सुनवाई शुरू हुई थी और इस दौरान कम से कम 50 गवाहों के बयान लिए गए। तब जाकर 18 जनवरी को संजय रॉय दोषी करार हुआ।
चाचा निकला दरिंदा…भतीजी को गंदा वीडियो दिखाकर करता था ऐसा काम, एक दिन होटल में पेट्रोल लेकर आई और…