Hindi News / Indianews / Korba Tragic Death Of Trailer Driver Shashank Dubey Police Engaged In Investigation

Korba: ट्रेलर चालक शशांक दुबे की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज),Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा में हरदी बाजार बेलतरा नीमा वासरी में 1 दुखद घटना में आमगांव निवासी 30 साल ट्रेलर चालक शशांक दुबे की बड़ी लापरवाही से हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई। शशांक दुबे, जो अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए तीवरता रोड लाइन पर गाड़ी चलाते थे, बता […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज),Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा में हरदी बाजार बेलतरा नीमा वासरी में 1 दुखद घटना में आमगांव निवासी 30 साल ट्रेलर चालक शशांक दुबे की बड़ी लापरवाही से हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई। शशांक दुबे, जो अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए तीवरता रोड लाइन पर गाड़ी चलाते थे, बता दें कि शनिवार को कोयला लोड करने के लिए वासरी गए थे।

मौके पर मृ्त्यु

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना के अनुसार, जब शशांक अपनी गाड़ी से नीचे उतरा, तभी सीजी 12 बी ई 9301 नंबर के लोडर चालक ने बड़ी लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में शशांक की मौके पर मृ्त्यु हो गई। वासरी के कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी जान भी जा चुकी थी

बार बार हार कर बौखला गए राहुल गांधी, अपनी ही पार्टी में ढूंढ निकाले चोर? कही ऐसी बात, लाल हो जाएंगी सोनिया गांधी की आंखें

जिंदगी को और कठिन बना दिया

आपको बता दें कि शशांक दुबे के परिवार में उनके पिता ब्रह्मा देव दुबे और भाई मोनू दुबे भी शामिल हैं। मोनू ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर लोडर चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि यह घटना बड़ी लापरवाही का एक परिणाम है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। मोनू ने बेलतरा नीमा वासरी के खिलाफ भी कार्रवाई की बड़ी मांग की है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है और वे न्याय की भी उम्मीद कर रहे हैं। शशांक दुबे की असामयिक मौत ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। शशांक के परिवार के अनुसार वे आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं और इस घटना ने उनकी जिंदगी को काफी कठिन बना दिया है।

जेल में चल रही थी रामलीला, तभी नौ दो ग्यारह हो गए कैदी, मचा हड़कंप!

Tags:

Breaking India NewsChhattisgarhChhattisgarh NewsKorbalatest india newsndia newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue