Categories: देश

Ladki Bahin Yojana : 2.43 करोड़ बहनों के लिए अलर्ट, 31 दिसंबर तक e-KYC नहीं कराया तो नहीं मिलेंगे 1500 रुपये

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की लाभार्थियों को अलर्ट किया गया है. उन्होंने महिलाओं को ई-केवाईसी कराने के लिए कहा है अन्यथा उनकी 1500 रुपये की इंस्टॉलमेंट बंद हो जाएगी.

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में 2.43 करोड़ से ज्यादा महिलाएं मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का लाभ लगातार लाभ मिल रहा है. हालांकि ये लाभ लगातार मिलता रहे, इसके लिए अलर्ट भेजा गया है. महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि लाडकी बहीण योजना का लाभ बिना रुकावट के आगे भी मिलता रहे, इसके लिए सभी पात्र महिलाओं को e-KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके लिए लास्ट डेट 31 दिसंबर 2025 तय की गई है. अब इसके लिए कुछ ही समय बाकी है. ऐसे में अगर वक्त पर e-KYC नहीं हुआ, तो आने वाले महीनों की किस्तें रुक जाएंगी.

क्यों जरूरी है ई-केवाईसी प्रक्रिया?

ई-केवाईसी यानी इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर के जरिए प्रमाण किया जाता है कि जो व्यक्ति ये लाभ ले रहा है, वो कौन है? प्रमाणीकरण पर आधारित इस प्रक्रिया का मकसद सिर्फ ये है कि लाभ पात्र महिलाओं तक ये योजना का फायदा पहुंचे. योजना के तहत 13 अलग-अलग पैरामीटर्स पर जांच की जाएगी, जिसके तहत पारदर्शिता बढ़ती है. 

सुधार के लिए आखिरी मौका

महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में कई महिलाओं से ई-केवाईसी करने में गलतियां हुईं. इसके कारण सुधार लाने के लिए एक बार फिर आखिरी मौका दिया जा रहा है. अगर किसी महिला के पति या पिता की मृत्यु हो गई है या वे विधवा या तलाकशुदा हैं. ऐसी महिलाओं के लिए पोर्टल पर खास सुविधा उपलब्ध है.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना क्या है?

बता दें कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना जून 2024 में शुरू हुई. इसके तहत 21 से 65 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये मिलते हैं, जो डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के तहत दिए जाते हैं. ये पैसे उन महिलाओं को दिए जाते हैं, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होती है.

क्या है मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का मकसद?

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का मकसद है कि महिलाओं को सशक्तिकरण किया जा सके. उनके स्वास्थ्य-पोषण को सुधारा जा सके. महिलाएं परिवार में निर्णायक भूमिका मजबूत कर सकें और उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ सके.

आंगनवाड़ी सेविका के पास जमा करें कागज

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की 16 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. आगे की किस्त जारी रखने के लिए ई-केवाईसी करानी होगी. खासकर अनाथ, विधवा, तलाकशुदा या पति/पिता का निधन होने वाली महिलाओं को केवाईसी करानी होगी. तलाकशुदा, विधवा या अनाथ महिलाओं को मृत्यु प्रमाणपत्र, तलाक प्रमाणपत्र या अदालती आदेश की सत्यापित कॉपी 31 दिसंबर तक आंगनवाड़ी सेविका को जमा करानी होगी. अगर किसी महिला को पिछली बार फॉर्म में कुछ गलती हुई हो, तो वो महिलाएं पोर्टल पर दोबारा लॉगिन कर सुधार कर सकती हैं.

ऐसे करें ई-केवाईसी

  • ई-केवाईसी करने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर बने ई-केवाईसी बैनकर पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा डालें.
  • इसके बाद एक्सेप्टेड पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी से वेरिफाई करें.
  • अब चेक होगा कि ई-केवाईसी पहले हो चुका है या नहीं.
  • अगर ई-केवाईसी नहीं हुआ हो, तो पति/पिता का आधार नंबर डालें और ओटीपी वेरिफाई करें.
  • इसके बाद जाति कैटेगरी को चुनें.
  • परिवार में कोई सरकारी नौकरी/पेंशन नहीं है और महिला अगर केवल एक विवाहित और एक अविवाहित महिला लाभ ले रही है.
  • चेकबॉक्स पर टिक करें और फिर सबमिट करें.
  • सक्सेज मैसेज आए, तो समझ लीजिए ई-केवाईसी पूरी हो गई है.
Deepika Pandey

दीपिका पाण्डेय साल 2020 से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने 2020 में BJMC की डिग्री ली. इसके बाद ही उन्होंने खबर टुडे न्यूज, डीएनपी न्यूज, दैनिक खबर लाइव आदि चैनल्स में एंकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने हरिभूमि वेबसाइट पर काम किया. वर्तमान समय में दीपिका इंडिया न्यूज चैनल में बतौर सीनियर कॉपी राइटर कार्यरत हैं.

Recent Posts

Ayesha Khan: मुनव्वर की एक्स-पार्टनर का नया धमाका; वेस्टर्न आउटफिट में गिराई बिजली हर कोई रह गया दंग!

आयशा खान के नए मॉडर्न और कैजुअल लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी…

Last Updated: January 18, 2026 23:04:37 IST

18 साल बाद फिर भिड़ेंगे फरीदाबाद की गलियों में; पहुंचे Anupam Kher और Boman Irani शुरू हुई ‘खोसला का घोंसला 2’ की शूटिंग!

अनुपम खेर (Anupam Kher) और बोमन ईरानी (Boman Irani) अपनी सुपरहिट फिल्म 'खोसला का घोंसला…

Last Updated: January 18, 2026 23:05:01 IST

कैमरे के सामने हसिना का बोल्ड अवतार, इवेंट में अपने ड्रेस लुक ने खींचा सबका ध्यान! आखिर क्या है इस ड्रेस में?

टीवी स्टार तेजस्वी प्रकाश ने अपने लेटेस्ट इवेंट लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा…

Last Updated: January 18, 2026 22:35:02 IST

नवाज शरीफ के नवासे की शादी में भारत की एंट्री से मचा बवाल! दुल्हन की ड्रेस ने क्यों खड़ा किया राजनीतिक तूफान?

Indian designer controversy in Pakistan: जुनैद सफदर और शानजेह अली के निकाह के 24 घंटे के…

Last Updated: January 18, 2026 23:01:50 IST

समुद्र में Indian Coast Guard का बड़ा एक्शन;आधी रात को पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, 9 लोग हिरासत में!

अरब सागर में नाइट पेट्रोलिंग के दौरान इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक पाकिस्तानी नाव को…

Last Updated: January 18, 2026 22:51:56 IST

लंबाई 8, ऊंचाई 3 फीट और वजन 286 किलो…कोदंड धनुष की और क्या-क्या खासियत हैं? जानते ही अपने आप झुक जाएगा शिश

Kodand Dhanush: अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर यानी 22…

Last Updated: January 18, 2026 22:50:16 IST