इंडिया न्यूज, मुंबई :
Lata Mangeshkar Stable दिग्गज सिंगर और बॉलीवुड की स्वर कोकिला 92 वर्षीय लता मंगेशकर (92 year old Lata angeshkar) की हालत स्थिर है। गायिका आशा भोसले ने डॉक्टरों के हवाले आज देर शाम यह जानकारी दी। गौरतलब है कि आज दिन में 92 वर्षीय लता मंगेशकर की हालत बेहद नाजुक हो गई थी। उन्हें दोबारा वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। पिछले 29 दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) के आईसीयू (ICU) में भर्ती लता मंगेशकर लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इस बीच आज शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लता को संदेश भेजा और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
Lata Mangeshkar Career
Prime Minister, Narendera Modi
पीएम मोदी का संदेश लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई पहुंचे उन्होंने लता मंगेशकर के परिवार वालों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल का भी दौरा किया। इसके बाद पीयूष गोयल ने पत्रकारों को बताया कि लता के परिजनों को पीएम का संदेश दिया और कामना की कि लता शीर्घ स्वस्थ हो जाएं। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि लता दीदी जल्द ठीक हो जाएं। पूरा देश उनके लिए ईश्वर से दुआएं कर रहा है।
legend singer Asha Bhosle
गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने अस्पताल में लता दी से मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के अनुसार लता की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। आशा भोसले (Asha Bhosle) ने कहा, दिग्गज गायिका का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी (Dr Pratima Samdani) ने बताया लता फिलहाल आइसीयू में ही हैं और उन्हें अग्रेसिव थेरेपी दी जा रही है आशा भोसले के मुताबिक डॉक्टर प्रतीत समदानी ने कहा कि जो प्रोसीजर किए जा रहे हैं, उसे लता जी ठीक से सहन कर पा रही हैं। परिवार ने हालांकि कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
Also Read : Lata Mangeshkar Health Update वेंटिलेटर हटाकर किया ट्रायल, अभी डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी लता दी
Also Read : Lata Mangeshkar Health Update लता मंगेशकर की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.