Hindi News /
Indianews /
Leader Of Opposition In Lok Sabha Rahul Gandhi Haryana Legislative Assembly Election
हरियाणा के करनाल सुबह -सुबह पहुंचे नेता विपक्ष, अमेरिका दौरे में एक युवक से किया वादा पूरा
Rahul Gandhi: हरियाणा में चुनाव माहौल बना हुआ है। ऐसे में कई तरह की तस्वीरें और खबरें सामने आ रही हैं। कई बार नेताओं के बयान से घमासान मच रहा है। कहीं पर स्टेज पर ही तमाशा देखने को मिल रहा है।
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi, Kanika Katiyar, New Delhi: हरियाणा में चुनाव माहौल बना हुआ है। ऐसे में कई तरह की तस्वीरें और खबरें सामने आ रही हैं। कई बार नेताओं के बयान से घमासान मच रहा है। कहीं पर स्टेज पर ही तमाशा देखने को मिल रहा है। लेकिन अब जो खबर आई है वो थोड़ी हटके है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज सुबह हरियाणा करनाल के घोघड़ीपुर गांव पहुंचे और गाँव के लोगो से मुलाकात की। पिछले हफ़्ते अमेरिकी दौरे में नेता विपक्ष राहुल गांधी अमेरिका में एक युवक से मिले थे।
दर्सल करनाल गांव का एक लड़का जो की घोघड़ीपुर गांव का रहने वाला था वह अमेरिका में वॉर के दौरान घायल हो गया था और अमेरिका में उसका इलाज चल रहा है अमेरिकी दौरे के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी ने उस युवक से मुलाक़ात की थी और हालचाल पूछने पहुंचे थे। राहुल गांधी ने उस दौरान उस युवक से वादा किया था की वह इंडिया लौटे ही उस युवक के परिवार से मुलाकात करेंगे और ठीक होने की सूचना ख़ुद देंगे। इसी वादे को पूरा करने आज सुबह सुबह राहुल गांधी करनाल के घोघड़ीपुर गांव पहुँचे और युवक के परिवारजन से मुलाकात की। करनाल जाते वक्त रास्ते में आम लोगो से भी विपक्ष के नेता ने मुलाकात की।
राहुल गांधी लगातार चर्चाओं में
अमेरिका दौरे को लेकर राहुल गांधी लगातार चर्चाओं में बने हुए है , राहुल गांधी द्वारा की गई बातों को लेकर लगातार सरकार की ओर से राहुल गढ़ी और कांग्रेस पार्टी को घेरा जा रहा है इसी बीच आज करनाल का दौरा सुर्ख़ियों में बना हुआ है।
भारत जोड़ो यात्रा के बाद से राहुल गांधी लगातार आम लोगो से मुलाकात करते नजर आते हैं, पिछले कई महीनों में राहुल गांधी ने अलग अलग समुदाय के लोगो से मुलाकात की है और उनकी परेशानी के मुद्दे को उठाया है।