India News (इंडिया न्यूज़), International Yoga Day, अजीत श्रीवास्तव: आज दुनियाभर में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने अमेरिका से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (International Yoga Day) के माध्यम से देश के लोगों को संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे वो UN के योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही आज योग दिवस के मौके पर दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के कई जगहों पर कई दिग्गज नेताओं ने योग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नोएडा स्टेडियम पहुंची थीं। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी योग के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम गुरुग्राम पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग आज दुनियाभर में फैला है।
इसके साथ ही बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने यमुना नदी (International Yoga Day) में योग किया। मनोज तिवारी कई लोगों के साथ नदी में योग करते दिखे। इसके साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ योग करते दिखे। अंतराष्ट्रीय योग के दिवस के मौके पर कई केंद्रीय मंत्री और नेता योग करते हुए दिखे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईएनएस विक्रांत पर योग किया तो वही अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के हमीरपुर में योग किया।
इसके साथ ही पानीपत में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल दीप प्रज्वलित कर योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं सोनीपत पुलिस लाईन के योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के तौर पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हिस्सा लिया। बता दें, साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 9वां वर्षगांठ मनाया जा रहा है। आज शाम करीब साढ़े पांच बजे प्रधानमंत्री मोदी यू एन के योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के दिन हुई बारिश में भी लोगों ने मस्ती करते हुए योगा किया। तो वही मुस्लिम समुदाय ने भी अपने अपने जगहों पर योग करते नजर आए। लेकिन इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया कि मेरे लिए उस दिन योग दिवस होगा, जब दिल्ली वालों को मैं फ्री में योगा क्लासेस दे सकूं।
केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जवाब देते कहा कि केजरीवाल की रोजमर्रा का तरीका बन चुका है विरोध करना, कोई भी काम अराजक तरीके से करना होता है केजरीवाल को। योगा क्लास कराने वाले शिक्षकों को सलीम नहीं देने की वजह से बंद की गई थी क्लासेस।
साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई, पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएं जाने की मांग रखी। जिससे स्वीकार किया गया और 21 जून साल 2015 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसके बाद से हर साल 21 जून योग दिवस के रुप में मनाया जाता है।
इस साल 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। केवल भारत में नहीं पूरी दुनिया में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य ये है पूरी दुनिया में लोगों को योग के प्रति जागरुक किया जाए, ताकि सब फिट रहें और तंदरुस्त रहें। नियमित योग करने से आप फिट रहते है। आपको नई ऊर्जा का एहसास होता है।
योग से कई बिमारियों को दूर किया जाता सकता है। योग को करने से आप मानसिक और शारीरिक रुप से भी फिट रहते हैं। योग करने से आपका पाचन तंत्र भी सही रहता है, इससे आपकी त्वचा आपके आंतरिक अंग सब स्वास्थ्य रहते हैं। इससे आपके शरीर की मांसपेशियों में ललीचापन आता है। जिससे आप सेहतमंद रहते हैं। इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर वन वर्ल्ड, वन हेल्थ रखी गई है। तो अपने आप को स्वस्थ्य और तंदरुस्त रखने के लिए आप भी योग करें और स्वस्थ्य रहें।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.