Hindi News / Indianews / Lohri 2023 These Braid Hairstyles Will Complete Your Lohri Look

Lohri 2023: आपके लोहड़ी लुक को कंप्लीट करेंगे ये ब्रेड हेयर स्टाइल्स

हर त्यौहार पर हम अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए न जाने क्या-कुछ नहीं करते है वहीं आउटफिट चुनने के बाद बारी आती है स्टाइलिंग करने की स्टाइलिंग के लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल का अहम रोल होता है अगर आप अपने आउटफिट और फंक्शन के हिसाब से हेयर स्टाइल नहीं चुनेंगी तो आपका लुक […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
हर त्यौहार पर हम अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए न जाने क्या-कुछ नहीं करते है वहीं आउटफिट चुनने के बाद बारी आती है स्टाइलिंग करने की स्टाइलिंग के लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल का अहम रोल होता है अगर आप अपने आउटफिट और फंक्शन के हिसाब से हेयर स्टाइल नहीं चुनेंगी तो आपका लुक बेहद भद्दा नजर आने लगेगा वहीं कई बार हम और आप अपने लिए हेयर स्टाइल नहीं चुन पाते हैं लोहड़ी के फंक्शन में खासकर ब्रेड हेयर स्टाइल को पसंद किया जाता है इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ लेटेस्ट ब्रेड हेयर स्टाइल जिसे आप लोहड़ी के मौके पर कर सकती हैं ट्राई और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत-
ब्रेड हेयर स्टाइल 1

इस तरह का हेयर स्टाइल आप पटियाला सलवार सूट से लेकर शरारा सूट तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं इसे बनाने के लिए आप ट्विस्टिंग तकनीक का इस्तेमाल कर सकती हैं साथ ही इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसमें गोटा-पट्टी रिबन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं और फोटो में दिखाई गई ट्विस्टिंग ब्रेड के बीच में से इस रिबन को स्टाइल कर सकती हैं।

10 Pretty Braid Hairstyles Perfect For Wedding Season - The Channel 46

वक्फ विधेयक पास होने की इतनी खुशी! भाजपा नेताओं के साथ हंसी-ठट्ठा करने दिखे ओवैसी, वीडियो देख भड़के मुसलमान

 

ब्रेड हेयर स्टाइल 2

वहीं सिंपल चोटी भी काफी पसंद की जाती है इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसमें इस तरह की मल्टी-कलर वाली परांदी स्टाइल कर सकती हैं और इसे एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं आप चाहे तो फ्रंट के लिए फिशटेल ब्रेड बना सकती हैं इस तरह का हेयर स्टाइल आप किसी भी तरह के मल्टी-कलर के सूट के साथ पहन सकती हैं।

Bridal Paranda Designs: शादी में ट्राय करें ये 20 परांदा डिजाइंस और बन जाएं  देसी कुड़ी | beautiful and unique designs of Bridal Parandas for your  special day

ब्रेड हेयर स्टाइल 3

ऐसी लूज ब्रेड हेयर स्टाइल आप अनारकली सूट के साथ ट्राई करें इस तरह का हेयर स्टाइल खासकर लंबे और घने बालों पर बेहद खूबसूरत नजर आता है वहीं अगर आप चाहे तो हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Messy Hair Braids To Flaunt At Your Intimate Winter Wedding! | Messy  braided hairstyles, Bun hairstyles for long hair, Bridal hair buns

Tags:

ग्रूमिंग टिप्सफैशन और ब्यूटीफैशन और सौंदर्य
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue