Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले कांग्रेस ने भी 39 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। शुक्रवार 8 मार्च को जारी इस पहली लिस्ट में राहुल गांधी को केरल के वायनाड से उम्मीदवार बनाया गया है। इस पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अमेठी सीट से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा न करने पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वह अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं? डरा हुआ?’ इसके साथ ही बीजेपी नेता ने दक्षिण भारत को अलग देश घोषित करने की मांग करने वाले डीके सुरेश को टिकट देने पर भी सवाल उठाए हैं।
Amit Malviya targets Rahul Gandhi regarding Amethi seat
Rahul Gandhi won’t contest from Amethi? डर गया?
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) March 8, 2024
डीके सुरेश के पुराने बयान के आधार पर बीजेपी के पश्चिम बंगाल सह प्रभारी और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, एक एजेंडा है। उनसे सावधान रहें।”
अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है। कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद गांधी को वायनाड से उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसको लेकर उन्होंने अमेठी का जिक्र किया है। अमित मालवीय ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा है, “राहुल गांधी अमेठी से चुनाव नहीं लड़ेंगे? क्या आप डरे हुए हैं?”
यह भी पढेंः-