संबंधित खबरें
टीम इंडिया में रोहित शर्मा का दुश्मन कौन? पूर्व क्रिकेटर के खुलासे ने भारतीय क्रिकेट में मचाई सनसनी
राजमा चावल के फैंस अब हो जाइये अब सावधान! इन लोगो के लिए राजमा खाना हो सकता हैं जानलेवा?
Modi 3.0: ‘मोदी 3.0 के लिए देश तैयार, अब विकास पकड़ेगा और रफ़्तार’
Modi 3.0: अमित शाह क्या फिर संभालेंगे संगठन? पार्टी को 2029 के लिए रिचार्ज की है जरूरत
Modi 3.0: सेंट्रल हॉल का संदेश, एक देश एक चुनाव भी होगा और पीओके भी लेंगे
जनता की अदालत में फेल हुए दलबदलू नेता, 76 में से एक तिहाई ही बन पाए सांसद
India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Highlights: देश में लोकतंत्र का त्योहार समाप्त हो चूका है। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 59.18 फीसदी मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के त्योहार में भाग लिया है। लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम 4 जून को आएगा।
सटीक एग्जिट पोल देखने के लिए Indianews.in के साथ बने रहे।
7:35 PM, 01-JUN-2024
शाम 6 बजे तक 59.01 प्रतिशत मतदान
देशभर में सातवें चरण में शाम 6 बजे तक 59.01 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। बिहार में 49.35 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 62.80 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 67.07 प्रतिशत, झारखंड में 68.82 प्रतिशत, ओडिशा में 62.76 प्रतिशत, पंजाब में 55.65 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 55.55 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 69.89 प्रतिशत मतदान हुआ है।
5:57 PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: शाम 5 बजे तक 58.34 प्रतिशत मतदान
देशभर में सातवें चरण में शाम 5 बजे तक 58.34 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। बिहार में 48.86 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 62.80 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 66.56 प्रतिशत, झारखंड में 67.95 प्रतिशत, ओडिशा में 62.46 प्रतिशत मतदान हुआ है।
5:52 PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चुनाव का अंतिम चरण पूरा हो चुका है और मैं सफलतापूर्वक चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद देना चाहता हूं। भाजपा अध्यक्ष ने इसी के साथ चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया।
5:50 PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: भाजपा की 400 पार की फिल्म पहले चरण में ही फ्लॉप हुईः तेजस्वी यादव
विपक्षी गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष 295 से ज्यादा सीटें जीतने वाला है। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी की 400 पार की फिल्म पहले चरण में ही फ्लॉप हो गई है।
4:50 PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: सीएम ममता बनर्जी ने किया मतदान
पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कोलकाता में वोट डालने के बाद विक्ट्री का साइन दिखाया।
#WATCH | Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee shows victory sign after casting her vote at a polling booth in Kolkata. #LokSabhaelections2024 pic.twitter.com/f0cyPDzeTB
— ANI (@ANI) June 1, 2024
4:15 PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: झारखंड में हो रही है बंपर वोटिंग
बिहार- 42.95 फीसदी, चंडीगढ़- 52.61 फीसदी, हिमाचल प्रदेश- 58.41 फीसदी, झारखंड- 60.14 फीसदी, ओडिशा- 49.77 फीसदी पंजाब- 46.38 फीसदी उत्तर प्रदेश- 46.83 फीसदी, पश्चिम बंगाल- 58.46 फीसदी
4:06 PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: दोपहर 3 बजे तक 49.68 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में देश के 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन सभी लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.68 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
3:45 PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: सिद्धू मूसेवाला के पिता ने किया मतदान
दिवगंत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मतदान करने के बाद कहा कि मैंने भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए वोट दिया है। मैंने अपना वोट इंडिया गठबंधन के समर्थन में दिया है। मैंने इंडिया गठबंधन के पक्ष में प्रचार किय,.बाकी इस देश के मतदाता तय करेंगे कि किसे सत्ता में लाना है।
#WATCH | Moosa, Punjab: After casting his vote for #LokSabhaElections2024 Sidhu Moosewala’s father Balkaur Singh says, “I have voted to remove BJP from power…I have cast my vote in support of the INDIA alliance…I campaigned in favour of the INDIA alliance…Rest, the voters… pic.twitter.com/SvzGVZKd8K
— ANI (@ANI) June 1, 2024
3:01 PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: INDIA गठबंधन अपनी आखिरी राह पर है- शहजाद पूनावाला
दिल्ली में आज होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे की पसंद जो भी हो पर सवाल यह है कि क्या जनता की पसंद? जनता कांग्रेस या इंडिया गठबंधन को सत्ता में आने का मौका नहीं देगी। लेकिन जब मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी पसंद बताई तो क्या उन्होंने ममता बनर्जी या अरविंद केजरीवाल से पूछा? इंडिया गठबंधन अपनी आखिरी राह पर है और आखिरी सांस गिन रही है।
02:45 PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: हमारा आंकड़ा आज की 57 सीटें के बाद 411-417 हो जाएगा- निशिकांत दुबे
झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने कहा कि आज की 57 सीटें भाजपा जीत रही है। अभी हमारा आंकड़ा करीब 360 के आसपास था, जिसमें 57 और जुड़ जाएगी तो आकड़ा 411-417 हो जाएगा। यहां का चुनाव एक तरफा है। उन्होंने कहा कि झारखंड में सबसे ज्यादा वोट से यदि कोई लोकसभा सीट जीती जाएगी तो वो गोड्डा लोकसभा सीट होगी।
02:02 PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: बंगाल के भांगर में TMC और ISF कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
भांगर में टीएमसी और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच झड़प को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख और बालुरघाट से लोकसभा उम्मीदवार सुकांत मजूमदार ने कहा कि भांगर में टीएमसी और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें होती रहती हैं। इसमें कई लोग घायल हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति सबसे खराब है। हिंसा की घटनाओं के कारण लोग वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
#WATCH | On the clash between TMC & ISF workers ‘clash’ in Bhangar, West Bengal BJP chief and Lok Sabha candidate from Balurghat, Sukanta Majumdar says, "Clashes keep taking place between TMC and ISF workers in Bhangar. A lot of people have been injured in these incidents. The… pic.twitter.com/3PZY7Y2HtR
— ANI (@ANI) June 1, 2024
01:45 PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: दोपहर 1 बजे तक 40.09% मतदान
12:50 PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: TMC नेता नुसरत ने किया वोटिंग
तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता नुसरत जहां ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है। वोट देने के लिए सब आ रहे हैं। शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।
12:35 PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने किया वोट
आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गाजीपुर पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया है।
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP candidate from Azamgarh, Dinesh Lal Yadav 'Nirahua' casts his vote at a polling station in Ghazipur for the seventh phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/esrB9BdxUS
— ANI (@ANI) June 1, 2024
12:30PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान कई जगहों पर हिंसा
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर, दमदम जैसी कई जगहों पर हिंसा की खबरें आ रही हैं। बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के गुंडे उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है, उन्हें बूथ पर बैठने नहीं दिया जा रहा है। यह घटना डायमंड हार्बर के बूथ 271 की बताई जा रही है। कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनें लूटकर तालाब में फेंकी जा रही हैं। चुनाव अधिकारियों से दस्तावेज छीने जा रहे हैं। कुछ जगहों पर बमबाजी की भी खबरें हैं।
12:18 PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया मतदान
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में वोट डालें। यह चुनाव जनता का चुनाव है।
12:10 PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: कंगना रनौत ने मंडी बीजेपी कार्यालय में की पूजा
मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने वोट डालने के बाद मंडी में बीजेपी कार्यालय में पूजा की।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने #LokSabhaElections2024 के सातवें चरण के लिए अपना वोट डालने के बाद मंडी में भाजपा कार्यालय में पूजा की। pic.twitter.com/F7Pzww7Z3c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
11:50 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: 8 राज्यों की 57 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26.30% मतदान पूरा हुआ
11:20 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डाला वोट
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में मतदान किया।
#WATCH बख्तियारपुर, बिहार: #LokSabhaElections2024 के अंतिम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान किया। pic.twitter.com/jqgrw8ulJK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
10:55 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: टीएमसी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने किया मतदान
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर सीट से टीएमसी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने मतदान किया। अभिषेक ने कहा कि यह चुनाव मोदी सरकार को सबक सिखाने का चुनाव है. 4 जून को चौंकाने वाले नजीते आएंगे।
#WATCH | TMC National General Secretary and candidate from Diamond Harbour seat, Abhishek Banerjee shows his inked finger after casting his vote at a polling station, for the seventh phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/5tZsFstC2T
— ANI (@ANI) June 1, 2024
10:35 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने किया मतदान
बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने मतदान। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि देश में बिहार में और पटना साहिब में बहुत निर्णायक विजय होने जा रही है, 4 जून को 400 पार और जनता के आशीर्वाद से पटना साहिब 4 लाख पार होगा।
10:25 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डाला वोट
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे अपने घरों से निकलें और उन लोगों को झटका दें जो संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। पीएम मोदी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, उनका फोटोशूट चल रहा है। फोटोशूट खत्म होने के बाद वे वापस आ जाएंगे। बिहार आश्चर्यजनक परिणाम दे रहा है और हम 300 पार कर रहे हैं।
#WATCH पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। pic.twitter.com/QRKc6ZcOn8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
10:02 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: बंगाल में हंगामा, भीड़ ने EVM-VVPAT को तालाब में फेंका
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलतली (129) इलाके में एक बूथ पर वोटिंग के दौरान हंगामा हुआ। भाजपा ने आरोप लगाया है कि भीड़ ने ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को तालाब में फेंक दिया है। पोलिंग एजेंटों की पिटाई की जा रही है। आगजनी की भी खबरें हैं।
09:50 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: 9 बजे तक 11.31 फीसदी मतदान पूरा
8 राज्यों की 57 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.31 फीसदी मतदान हुआ है।
09:25 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में उपद्रवियों ने TMC के कार्यालय में लगाई आग
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में खड़दह नगरपालिका के वार्ड नंबर 2 में मतदान शुरू होने से पहले ही बवाल हो गया। खड़दह नगरपालिका के वार्ड नंबर 2 में विवेकानंद स्टेडियम से सटे तृणमूल कांग्रेस के अस्थायी कार्यालय में उपद्रवियों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने से पूरा कार्यालय जलकर राख हो गया है। घटना से आसपास के इलाके में काफी तनाव है। राहरा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
09:20 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: देश में INDIA की सरकार बनने जा रही: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है। मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं। आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से ‘अंतिम प्रहार’ जरूर कीजिए। 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने जा रहा है।
09:15 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने किया मतदान
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने मतदान किया। कांग्रेस ने इस सीट से विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Himachal Pradesh: BJP candidate from Mandi Lok Sabha, Kangana Ranaut casts her vote at a polling station in Mandi, for the seventh phase of #LokSabhaElections2024
Congress has fielded Vikramaditya Singh from Mandi Lok Sabha seat. pic.twitter.com/6cggbpGYPV
— ANI (@ANI) June 1, 2024
09:15 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पत्नी के साथ किया वोट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। यहां से आप ने गुरमीत सिंह मीत हेयर को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Punjab CM Bhagwant Mann and his wife Dr Gurpreet Kaur cast their vote at a polling booth in Sangrur constituency.
The seat sees a contest amid Congress' Sukhpal Singh Khaira, BJP's Arvind Khanna, AAP's Gurmeet Singh Meet Hayer and SAD's Iqbal Singh Jhundan and… pic.twitter.com/tZpH7OtZGK
— ANI (@ANI) June 1, 2024
08:57 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने डाला वोट
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी और भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने वोट डाला। इस दौरान उनके पिता प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद रहे। कांग्रेस ने यहां से सतपाल सिंह रायजादा को मैदान में उतारा है। ठाकुर ने कहा कि भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। लोगों में काफी उत्साह है। यह उत्साह बताता है कि देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोग अच्छी सरकार चुनने के लिए वोट कर रहे हैं। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कि संख्या 300 पार नहीं होगी और भाजपा को 145 सीटें भी नहीं मिलेंगी। इस पर ठाकुर ने कहा कि तीन दिन दूर नहीं हैं। नतीजों के बाद राहुल और अखिलेश अलग हो जाएंगे।
#WATCH | Himachal Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Hamirpur Lok Sabha seat, Anurag Thakur along with his father and former Himachal Pradesh CM Prem Kumar Dhumal arrive at a polling station in Hamirpur to cast their votes for the seventh phase of… pic.twitter.com/cbOVagPHu2
— ANI (@ANI) June 1, 2024
08:50 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: सायरा शाह हलीम ने किया वोटिंग
दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट से सीपीआई (एम) उम्मीदवार सायरा शाह हलीम ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी यहां हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं। जनता इसका जवाब देगी। हम तुरंत चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। जनता हमारे साथ है, जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
#WATCH | Saira Shah Halim says, "Agents are everywhere. My comrades are on the battleground…We will see how Mamata Banerjee is encouraging violence here. Public will give her a reply."
On allegations of a tape being put over CCTV at the booth, she says, "We will have to see… https://t.co/LWR2YMNUdB pic.twitter.com/IgEAxoLpCB
— ANI (@ANI) June 1, 2024
08:35 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता मे डाला वोट
भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के बेलगाचिया में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज ऐसा कुछ नहीं कहूंगा जिससे लगे कि मैं दूसरों को प्रभावित कर रहा हूं। वोट देना मेरा कर्तव्य था। मैं 40 मिनट तक लाइन में खड़ा रहा और वोट दिया। मैंने अपना राजनीतिक कर्तव्य पूरा किया है।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: After casting his vote at a polling booth in Belgachia, BJP leader Mithun Chakraborty says, "…I am a BJP cadre, I have done my duty…"#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/jn7DPXT8i4
— ANI (@ANI) June 1, 2024
08:25 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: लालू यादव ने परिवार के साथ डाला वोट
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सारण लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने पटना में मतदान किया।
#WATCH | Bihar: RJD chief Lalu Prasad Yadav, Rabri Devi and their daughter & party candidate from Saran Lok Sabha seat Rohini Acharya leave from a polling booth in Patna after casting their vote. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/LTmGnXM4BH
— ANI (@ANI) June 1, 2024
08:23 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: हारने वाला है विपक्ष: अमित शाह
लोकसभा के सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि विपक्ष हारने वाला है। भारत गठबंधन अपनी हार समझ चुका है।
07:58 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: अनुप्रिया पटेल ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मिर्जापुर की आम जनता एक बार फिर मुझे अपना अमूल्य वोट देकर आशीर्वाद देगी। 4 जून को सब कुछ साफ हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी।
07:40 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: अमित शाह ने लोगों से अभूतपूर्व मतदान करने की अपील की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से अभूतपूर्व तरीके से मतदान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं सभी मतदाताओं से लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान करने की अपील करता हूं। देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और विकास की गति को बनाए रखने के लिए फिर से एक मजबूत सरकार चुनना जरूरी है। ऐसी सरकार बनाएं जिसने देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ हर नागरिक में आत्मविश्वास भी जगाया हो। विकसित भारत के लिए पूरे उत्साह के साथ मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
07:30 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डाला वोट
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। वोट डालने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज मुझे अपने पैतृक गांव विजयपुर में अपने बूथ पर आकर वोट सबसे पहला वोट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर भारत के लिए वोट करें। प्रजातंत्र को मजबूत बनाएं। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान करें।
#WATCH | BJP national president JP Nadda cast his vote at a polling booth in Bilaspur, Himachal Pradesh. His wife Mallika Nadda also cast her vote here. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/7XZC3pU2zw
— ANI (@ANI) June 1, 2024
07:25 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: AAP सासंद राघव चड्ढा ने किया वोट
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत साहिबजादा अजीत सिंह नगर, लखनौर में मतदान किया।
#WATCH | AAP MP Raghav Chadha shows his inked finger after casting his vote at a polling station in Lakhnaur, Sahibzada Ajit Singh Nagar under the Anandpur Sahib constituency, for the seventh phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/bpipE7S5pi
— ANI (@ANI) June 1, 2024
07:05 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: 8 राज्यों की 57 सीटों पर वो़टिंग शुरु
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।
06:40 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: वाराणसी से हैट्रिक लगाने की तैयारी में प्रधानमंत्री मोदी
गंगा किनारे बसे प्राचीन आध्यात्मिक शहर वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए चुनाव मैदान में हैं। वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री मोदी को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के उम्मीदवार एवं कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय चुनौती दे रहे हैं। राय दो बार पहले भी प्रधानमंत्री मोदी को इस सीट पर चुनौती दे चुके हैं।
05:32 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: पंजाब की सभी सीटों पर एकसाथ वोटिंग
सातवें चरण में पंजाब की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक सीट पर भी मतदान होगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.