संबंधित खबरें
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
बाला साहेब की विरासत को मिट्टी में मिला गए उद्धव ठाकरे, कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन पर अपनी हिंदूवादी विचारधारा को लगाया दांव पर, क्या अब कर पाएंगे वापसी?
‘मां मैं जल्द आ जाऊंगा…’, मौत से दो दिन पहले अपनी बूढी से कांस्टेबल ने किया था ये वादा, लेकिन दे गया दगा
India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election(Kanika katiyar): लोकसभा चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके है ।कांग्रेस लोकसभा चुनाव में लगभग 328 सीटो पर चुनाव लड़ रही है उत्तरप्रदेश की 80 सीटों में से कांग्रेस 17, सपा 62 और 1 सीट पर टीएमसी सीटो पर चुनाव लड़ रही है।वही उत्तरप्रदेश की दो हॉट सीट रायबरेली और अमेठी सिट इस वक्त बहुत चर्चा में है क्योंकि रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा चुनावी मैदान में है।रायबरेली में कांग्रेस ने पूरी ताक़त झोंकी हुई है।लगातार प्रियंका गांधी 6 मई से दोनों सीटो पर चुनावी प्रचार में जुटी हुई है वही पार्टी ने सभी बड़े नेताओ को चुनावी प्रचार में उतारा हुआ है। प्रियंका गांधी ने लगभग अभी तक 100 सभाएं रायबरेली और अमेठी में की है।वही राहुल गांधी भी रायबरेली में चुनावी प्रचार कर चुके है।
कांग्रेस ने पार्टी के दो पूर्व सीएम अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को अमेठी और रायबरेली में परवेक्षक नियुक्त किया है। अमेठी में अशोक गहलोत और रायबरेली में भूपेश बघेल लगातार नुक्कड़ सभाए और दूर टू दूर प्रचार कर रहे है। रायबरेली सिट की बात करे तो गांधी परिवार की परंपरागत सिट रही है।कांग्रेस ने पूरे चुनावी प्रचार में राजीव गांधी से लेकर इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के बने रिश्ते और चुनावी सफ़र का बार बार ज़िक्र किया है।इस सिट से लड़ रहे राहुल गांधी ने भी अपने चुनावी प्रचार में दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी के रायबरेली अमेठी से बने रिश्ते का ज़िक्र किया है।
एक ओर देखा जाए तो कांग्रेस ने अपने बड़े नेताओ से लेकर पूर्व सीएम और सभी नेताओ को रायबरेली प्रचार में उतारा हुआ है। प्रियंका गांधी कुल 100 नुक्कड़ सभाए रायबरेली और अमेठी में कर चुकी है। वहीं राहुल गांधी भी 3-4 सभाए रायबरेली में कर चुके है। इसके साथ ही भूपेश बघेल भी रोज़ाना 8-10 सभाए रायबरेली में और अशोक गहलोत अमेठी में कर रहे है।
मिली जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मलिकाअर्जुन खरगे आज रायबरेली और अमेठी में जनसभा कर रहे है। हिमाचल सीएम सुखु रायबरेली में आज 8-10 सभाएं कर रहे है।रायबरेली से राहुल गांधी को जिताने और गांधी परिवार की बनी लेगेसी को बचाने में कांग्रेस पार्टी पूरी ताक़त जोखती नजर आ रही है।यूपी की यह दो सिट कांग्रेस पार्टी के लिए जितना महत्वपूर्ण है क्योंकि कांग्रेस यूपी में मात्र एक सिट पर सिमटी हुई है।अगर इन दोनों सीटो पर कांग्रेस का प्रदर्शन ख़राब रहा तो कांग्रेस को यूपी और गांधी परिवार को बड़ा नुक़सान झेलना पड़ेगा।
इसके साथ ही राहुल गांधी वायनाड के बाद रायबरेली से चुनावी मैदान में है वही उनके सामने बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को उतारा है और बीजेपी भी लगातार इन दो सीटो पर कड़ी मेहनत करती नजर आ रही है। बीते दिन कल राहुल गांधी और सोनिया गांधी का एक इमोशनल अपील वीडियो कांग्रेस ने जारी कर रायबरेली और अमेठी की पुरानी यादे और रिश्ते का ज़िक्र किया और इमोशनल अपील और बने पुराने रिश्ते को कांग्रेस बार बार जनता के बीच रखती नजर आ रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.