Maharashtra BMC Elections 2026:उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग द्वारा इस्तेमाल की जा रही स्याही पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे मार्कर पेन की स्याही आसानी से मिटाई जा सकती है.
Maharashtra Nikay Chunav 2026
Maharashtra BMC Elections 2026: महाराष्ट्र की 29 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के लिए वोटिंग चल रही है. वोटिंग में इस्तेमाल होने वाली इंक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. राज ठाकरे के बाद अब उद्धव ठाकरे ने भी इस्तेमाल होने वाली स्याही पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने वोटिंग के दौरान इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीटिंग के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि इलेक्शन कमीशन को वोटर्स के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए. हालांकि, हमेशा की तरह, इलेक्शन प्रोसेस में कोई सुधार नहीं हुआ है. वोटिंग में कई दिक्कतें आ रही हैं, जिसमें उंगलियों से स्याही आसानी से मिट जाना भी शामिल है. उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि पहले EVM, फिर वोटर्स और अब इंक मिटाई जा रही है. ठाकरे ने कहा कि इलेक्शन कमीशन को इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान देना चाहिए, नहीं तो वह इलेक्शन कमीशन के बाहर धरना देंगे.
इससे पहले MNS चीफ राज ठाकरे ने कहा कि पहले इस्तेमाल होने वाली इंक को बदलने के लिए नए पेन लाए गए हैं. इन नए पेन को लेकर शिकायतें आ रही हैं. अगर आप हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करेंगे, तो इंक मिट जाएगी. उन्होंने कहा कि अब एक ही रास्ता बचा है. स्याही लगवाओ, बाहर जाओ, उसे पोंछो, और फिर वोट देने वापस जाओ. चुनाव प्रचार के लिए एक नया नियम भी लागू किया गया है, जिससे यह साफ है कि सरकार सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी करेगी.
वहीं महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रूपाली चाकणकर आज पुलिस के साथ एक BJP उम्मीदवार के पोलिंग बूथ पर अचानक गईं. दौरे के दौरान उन्होंने वोटरों की उंगलियों पर लगाई गई स्याही पर कड़ी आपत्ति जताई. चाकणकर ने आरोप लगाया कि कई पोलिंग स्टेशनों से शिकायतें मिल रही हैं कि वोटिंग के बाद लगाई गई स्याही आसानी से मिट रही है, जिससे फर्जी वोटिंग या दोबारा वोटिंग का गंभीर खतरा पैदा हो रहा है. उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग की. चाकणकर ने कहा, “अगर चुनाव की स्याही इतनी आसानी से छूट रही है, तो यह पूरे चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर शक पैदा करता है.”
महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने इंक विवाद पर बात करते हुए कहा कि इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, 2012 से एक ही इंक का इस्तेमाल हो रहा है. विपक्ष हार के डर से बहाने ढूंढ रहा है. वोटरों के जोश पर खुशी जताते हुए डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि पोलिंग स्टेशनों पर भारी भीड़ थी और लोग डेवलपमेंट के लिए वोट देने के मूड में थे. शिंदे ने लोगों से अपने डेमोक्रेटिक अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि एक घंटे पहले तक मुंबई में करीब 25 परसेंट वोटिंग हो चुकी थी और शहर के लोग बदलाव चाहते हैं.
बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने गुरुवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें दावा किया गया था कि सिविक इलेक्शन के दौरान वोटरों की उंगलियों पर लगी पक्की इंक के निशान मिटाए जा रहे थे. BMC ने एक बयान में कहा कि ये मीडिया रिपोर्ट्स असल में गलत हैं. BMC एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा, “BMC कमिश्नर ने वोटिंग के बाद पक्की इंक मिटाने के बारे में कोई बयान नहीं दिया है.” इसलिए, मीडिया में चल रही खबरों का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है.
सऊदी अरबिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने 142 साल में…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. इस हार…
Couple Fight Video: चलती बाइक पर पत्नी द्वारा पति की सरेआम पिटाई का वीडियो इंटरनेट…
Mumbai Indians vs UP Warriorz: मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स WPL 2026 मैच गुरुवार, 15…
O Romeo: शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'ओ रोमियो' का टीजर जबसे रिलीज…
Shahdol Tribal Hostel Madam Reel: जिस होस्टल से दो लड़कियां गायब हुई है, उसी शहडोल…