India News (इंडिया न्यूज), Operation Tiger In Maharashtra : महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी हलतल तेज हो गई है। इस बार इसका एपिक सेंटर उद्धव ठाकरे की पार्टी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे गुट को खत्म करने की कसम खा ली है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से उद्धव ठाकरे गुट समेत महा विकास अघाड़ी पूरी तरह से हिल गई है। अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि
उद्धव ठाकरे गुट के 9 में से 6 सांसद पार्टी छोड़ने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो विपक्षी पार्टी लगभग खत्म होने की स्थिती में आ जाएगी। बचे-खुचे उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना गुट में सेंध लगाने के पीछे ‘ऑपरेशन टाइगर’ को बताया गया है।
ऑपरेशन टाइगर शिवसेना शिंदे गुट की तरफ से चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के अंतर्गत उद्धव ठाकरे के नौ सांसदों में से छह जल्द ही एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑपरेशन टाइगर अपने फाइनल स्टेज पर है।
Maharashtra Politics : ऑपरेशन टाइगर ने महाराष्ट्र में मचाया भूचाल
कब जारी हुआ था देश में पहला एग्जिट पोल? कितना था सटीक और कैसे रहे नतीजे?
जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से पर्दे के पीछे इन सांसदों को तोड़ने की कोशिश हो रही है। इससे पहले उद्धव ठाकरे के पांच सांसद पहले से ही शिंदे गुट में शामिल होने के लिए तैयार थे। लेकिन किसी वजह से उस वक्त पांचो सांसद बीजेपी में शामिल नहीं हो पाए। लेकिन अब खबरों की माने तो सभी छह सांसद शिंदे गुट में शामिल होने के लिए तैयार है। वहीं शिंदे गुट की सहयोगी पार्टी बीजेपी को ‘ऑपरेशन टाइगर’ के बारे में सारी जानकारी है। बीजेपी के सीनियर नेताओं का इसको समर्थन मिला हुआ है।
ठाकरे गुट वाली शिवसेना ने लोकसभा चुनाव में 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था। जिनमें उन्हें अच्छी सफलता मिली और उनके कुल 9 सांसद चुने गए। अब कहा जा रहा है कि इन 9 सांसदों में से 6 अलग हो जाएंगे। वहीं अगर हम दलबदल विरोधी अधिनियम पर गौर करें तो अयोग्यता से बचने के लिए उद्धव ठाकरे के 9 में से 6 सांसदों को दलबदल करना होगा। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी संसद सत्र से पहले सभी छह सांसद शिंदे गुट में शामिल हो जाएंगे। इसके अलावा चर्चा यह भी है कि कुछ कांग्रेस विधायक और सांसद भी पार्टी छोड़ देंगे।