India News (इंडिया न्यूज़),Maharashtra: महाराष्ट्र में MVA के दो दिग्गज नेताओं की बयानबाजी सुर्खियों में है। पहले शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने खुद की सरकार बनाने की मंशा जाहिर की तो NCP के नेता अजित पवार ने उन पर पलटवार किया है।इससे पहले भी दोनों नेताओं के बयानों ने पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ाई हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष नेता अजित पवार और शिवसेना के नेता संजय रावत के बीच जुबानी हमले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को एक बार फिर से अजित ने संजय राउत के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा की, जब उद्धव ठाकरे की सरकार थी, तब उन्हें लगता था कि MVA 25 साल तक चलेगा। लेकिन, अब वे खुद की सरकार बनाना चाहते हैं।
Maharashtra
आपको बता दें कि संजय राउत ने एक बयान दिया था। जिसमे उन्होंने कहा था की जब तक हमारे मन में है, तब तक हम महाविकास अघाड़ी में रहेंगे,वरना हम खुद के दम पर भगवा लहराएंगे। संजय राउत के इस बयान पर नेता विपक्ष अजित पवार ने प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने का पुरा अधिकार है। हम एक साथ इसलिए आए हैं क्योंकि हम अगर आज एक साथ नहीं आते हैं तो BJP और शिवसेना से नहीं लड़ सकते हैं। अजित पवार ने आगे कहा, जब तक उद्धव ठाकरे की सरकार थी, तब तक संजय राउत को लगता था कि महा विकास आघाड़ी 25 साल तक चले। लेकिन अब वे चाहते हैं कि हमारी खुद की सरकार आगे आए तो इसमें गलत क्या है? हमारी पार्टी हर लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रही है। हमारा कुछ कहना नहीं है। उन सबको हमारी तरफ शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें – Aam Aadmi Party ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एलजी पर उठाये सवाल, कहा – दिल्ली में आज कुछ भी सुरक्षित नहीं…