Hindi News / Indianews / Mahua Moitra Case Mahua Moitra Gave Statement On The Claim Of Cbi Investigation Said Come Count My Shoes

Mahua Moitra Case: CBI जांच के दावे पर महुआ मोइत्रा का पलटवार, जानें क्या कहा

India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra Case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा लगातार चर्चे में है। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। जिसके बाद एथिक्स कमेटी में पेशी के दौरान भी बवाल देखने को मिला। इसी क्रम में आज (बुधवार) बीजेपी सांसद […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra Case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा लगातार चर्चे में है। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। जिसके बाद एथिक्स कमेटी में पेशी के दौरान भी बवाल देखने को मिला। इसी क्रम में आज (बुधवार) बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि मोइत्रा पर सीबीआई जांच का आदेश दिया गया है। जिसे लेकर मोइत्रा ने जबाव दिया है।

  • आइए मेरी जूती काउंट कर लें
  • ईडी मुझसे ये पूछे कि मेरे पास कितने जोड़े जूते हैं

गृह मंत्रालय को किया टैग

सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट एक्स पर गृह मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा, “नेशनल सिक्योरिटी का बड़ा मुद्दा ये है कि कैसे संदिग्ध एफपीआई स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही है। इसके बाद सीबीआई आपका स्वागत है, आइए मेरी जूती काउंट कर लें।” बता दें कि उन्होंने इससे पहले भी ऐसा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि “इससे पहले कि सीबीआई और ईडी मुझसे ये पूछे कि मेरे पास कितने जोड़े जूते हैं, उन्हें अडानी मामले पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए.”

मराठी गया तेल लगाने…. भाषा विवाद के बीच अब महाराष्ट्र में नया विवाद गरमाया, MNS ने छेड़ दी नई जंग

Mahua Moitra

क्या है मामला

बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल में आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मोइत्रा लोकसभा में सवाल करने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए हैं। इसे लेकर निशिकांत ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा था। जिसमें दावा किया गया था कि मोइत्रा द्वारा हाल में 61 में 50 सवाल अडानी ग्रुप से जुड़े हुए किए थे। जिसके लिए उन्होंने पैसे लिए थें। इसके बाद दर्शन हीरानंदानी का एक साइन किया हुआ एफिडेविट भी सामने आया था। जिसमें हीरानंदानी ने दावा किया कि मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए पैसे और गिफ्ट लिए थें।

Also Read:

Tags:

BJPCash for Query RowCBIMahua MoitraMahua Moitra CaseNishikant DubeyTMCअमित शाहगृह मंत्रालयटीएमसीनिशिकांत दुबेबीजेपीमहुआ मोइत्रा
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue