Hindi News / Indianews / Maldives Election Mohammed Muiz Becomes The New President Of Maldives Wins The Election By 18 Thousand Votes

Maldives Election: मोहम्मद मुइज बने मालदीव के नए राष्ट्रपति, 18 हजार मतों से जीता चुनाव

India News (इंडिया न्यूज), Maldives Election: मालदीव में विपक्षी राष्ट्रपति उम्मीदवार मोहम्मद मुइज ने चुनाव को जीत लिया है। मुइज ने भारत समर्थक राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराकर यह चुनाव जीता है। मुइज वर्तमान के समय में देश की राजधानी माले शहर के मेयर है। उन्हें चीन का समर्थक कहा जाता है। मालदीव के […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Maldives Election: मालदीव में विपक्षी राष्ट्रपति उम्मीदवार मोहम्मद मुइज ने चुनाव को जीत लिया है। मुइज ने भारत समर्थक राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराकर यह चुनाव जीता है। मुइज वर्तमान के समय में देश की राजधानी माले शहर के मेयर है। उन्हें चीन का समर्थक कहा जाता है। मालदीव के चुनाव आयोग के मुताबिक, मुइज ने लगभग सभी वोटों की गिनती के बाद सोलिह पर आठ अंकों की बढ़त के साथ अपनी जीत हासिल की।

चुनावी नतीजों की औपचारिक रुप से हो सकती है घोषणा

स्थानीय मीडिया के अनुसार, उन्हें 53 फीसदी वोट मिले हैं। चुनावी नतीजों की औपचारिक रुप से घोषणा आज रविवार की शाम तक होने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल इस बार का मुख्य मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और मुइज के बीच था। यह चुनाव एक तरह से जनमत संग्रह में था कि मालदीव के लोग भारत और चीन में से किसे ज्यादा करीब रखना चाहते हैं।

वक्फ बोर्ड के पास ही रहेगी सारी प्रॉपर्टी, या केंद्र सरकार की होगी जीत, लोकसभा में बिल पर किस करवट बैठेगा ऊंट?

India-Maldive Relation

Maldives opposition candidate Muizzu ahead in presidential race, local  media report | Reuters

शनिवार को दूसरी बार मतदान हुआ

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को 46 फीसदी वोट मिले हैं और मुइज 18,000 मतों से चुनाव को जीत लिए हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को दूसरी बार मतदान किया गया था। आठ सितंबर को हुए मतदान में किसी को भी 50 फीसदी तक मत नहीं मिले थे।

मुइज ने भारत के साथ रिश्तों को कम करने का किया वादा

मालदीव के चुनाव आयोग अनुसार कहा गया कि, शनिवार को करीब 80 फीसदी मतदान किया गया। भारत के लिए यह चुनाव बहुत ही अहम था, क्योंकि मुइज ने चुनाव जीतने के बाद भारत के साथ रिश्तों को कम करने का वादा किया था। इसके साथ ही मुइज का कहना है कि वे चीन के साथ रिश्तों को और मजबूत करेंगे।

विदेश मंत्री ने मुइज को दिया बधाई

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने राष्ट्रपति चुनाव को जीतने पर मोहम्मद मुइज को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “2023 का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज को बधाई। आगे कहा, निवर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को बहुत-बहुत बधाई और आभार, जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में आशा के कई बीज बोई हैं, जिससे हमारा देश समृद्धि के रास्ते पर आएगा।”

ये भी पढ़े-

Tags:

mohamed muizzuWorld Hindi NewsWorld News In Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue