India News (इंडिया न्यूज),Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक दुर्घटना में ‘बड़ी चोटें’ आईं, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर जानकारी दी। टीएमसी ने अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई सीएम की तस्वीरें साझा कीं।
अब इसे लेकर राज्य बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सीएम ममता बनर्जी के जल्द ही स्वस्थ रहने की कामना की है। उन्होंने कहा, “सबसे पहले, वह हमारी सीएम हैं और हम चाहते हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं।”
Mamata Banerjee
उन्होंने धक्का देने की बात को लेकर कहा, कल की रिपोर्ट में यह उल्लेख किया गया था कि किसी ने उन्हें धक्का दिया था।” और आज रिपोर्ट बदल दी गई है और अब इसमें कहा गया है कि उन्हें (ममता बनर्जी) लगा था कि किसी ने उन्हें धक्का दिया है। यह जांच का विषय है और जो लोग पूछताछ कर रहे हैं उन्हें इस पर विचार करना चाहिए।”
#WATCH | Balurghat: On West Bengal CM & TMC Chief Mamata Banerjee sustained a major injury, the state BJP president Sukanta Majumdar says, "Firstly, she is our CM and we want her quick recovery. Secondly, in yesterday's report, it was mentioned that someone had pushed her and… pic.twitter.com/VDpYhd3VRh
— ANI (@ANI) March 15, 2024
ये भी पढ़ें- Paytm: पेटीएम पेमेंट्स बैंक की डेडलाइन आज, बंद हो जाएंगी ये सेवाएं
बीजेपी नेता ने सवाल करते हुए कहा कि क्या सीएम के नियमों में कोई उल्लंघन हुआ है सुरक्षा के लिहाज से गृह विभाग को अब और अधिक सचेत होना चाहिए और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें सीएम हाउस में स्थानांतरित किया जाना चाहिए।”
बता दें कि गुरुवार शाम को अपने कालीघाट स्थित घर पर गिरने के बाद ममता बनर्जी के माथे पर गहरी चोट, नाक पर चोट और कई जगह चोट लगी थी। जिसके लिए राज्य संचालित एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक ने “पीछे से किसी धक्का” को जिम्मेदार ठहराया।
ये भी पढ़ें- PM Modi in Tamil Nadu: तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस पर भड़के पीएम मोदी, कही ये बड़ी बात