India News (इंडिया न्यूज़),Manipur Discussion Controversy: मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि मैंने दोनों सदनों में विपक्ष के नेताओं को लिखा है कि सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है और उनसे इस संवेदनशील मामले पर चर्चा के लिए अनुकूल माहौल बनाने का आग्रह किया है। संसद में बोलते हुए शाह ने इस साल विजयादशमी या दिवाली से पहले एक नई सहकारी नीति लाने की बात भी कही।
#WATCH मैंने दोनों सदनों में विपक्ष के नेताओं को लिखा है कि सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है और उनसे इस संवेदनशील मामले पर चर्चा के लिए अनुकूल माहौल बनाने का आग्रह किया है: लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/MnHn5AT5xW
![]()
Manipur Discussion Controversy:
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
बता दें इससे पहले राघव चड्ढा ने कहा था ,”भाजपा के खिलाफ जो भी सांसद आवाज़ उठा रहे हैं उन्हें निलंबित कर दिया जा रहा है। विपक्षी दलों की एक ही मांग है कि हम मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। दुख की बात है कि इस मुद्दे की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है लेकिन भारत में नहीं हो रही… मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हटाया जाना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए… आम आदमी पार्टी पूरे देश में मणिपुर का मुद्दा उठाने जा रही है।”
गौरतलब है मणिपुर में 3 मई से हिंसा का माहौल हौ। हाल ही में मणिपुर से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जो संसद में बिजेपी को घेरने के लए विपक्ष का मुद्दा बन गया। दरअसल, वीडियो कुछ लोगों की भीड़ में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी करती हुई नजर आई थी। इसे 4 मई का वीडियो बताया जा रहा है। ऐसो में अब यह मुद्दा संसद के मॉनसून सत्र में छाया हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी का बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है। जबकि सरकार गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा चाहती है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान पर अड़ा है, और लगातार संसद के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहा है।
ये भी पढ़ें – Anju Nasrulla Story: प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंची अंजू ने की नसरुल्लाह से शादी, अपनाया इस्लाम धर्म