India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence: मणिपुर में बढ़ते तनाव को देखते हुए आज (मंगलवार) से पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को भी तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। यह आदेश रविवार (1 अक्टूबर) की शाम 7 बजकर 45 मिनट तक के लिए दिया गया है। साथ ही बुधवार (27 सितंबर) और शुक्रवार (29 सितंबर) को स्कूल में छुट्टी भी कर दी गई है। वहीं 28 सितंबर (गुरुवार) को ईद ए मिलाद को लेकर पहले से ही अधिकारिक छुट्टी तय थी।
बता दें कि पांच महीने बाद मणिपुर में इंटरनेट सेवा शुरु किया गया था। अब एक बार फिर से इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दरअसल, सोमवार (25 सितंबर) को जुलाई से लापता दो छात्रों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तस्वीर के वायरल होते हीं इंफाल के स्कूल और कॉलेजों के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही इसके विरोध में रैलियां भी निकाली गई। जिसके बाद निकाली गई रैली के भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया। जिसमें 30 से अधिक छात्र घायल हो गए। जिसके कारण एक बार फिर से मणिपुर का माहौल गरमाता नजर आ रहा है।
Manipur Violence
मणिपुर में मई महीने में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद मामला तूल पकड़ लिया था। वहीं 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लगभग एक हजार लोग दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर के घुमाते नजर आ रहे थें। इस वीडियो के वायरल होते हीं सड़क से लेकर संसद तक आक्रोश का माहौल स्थापित हो गया। जिसके बाद मामले को सीबीआई के हाथों में सौंपा गया है।
Also Read: