Hindi News / Indianews / Manipur Violence The State Is Devastated By The Turmoil Manipur Congress Chief Wrote A Letter To Pm Modi And Made This Demand602359

'उथल-पुथल से राज्य तबाह…', Manipur कांग्रेस चीफ ने PM मोदी को पत्र लिखकर की ये मांग

Manipur Violence: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले 16 सालों से अशांति है। इस बीच मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष मेघचंद्र सिंह ने शुक्रवार (13 सितंबर) को पीएम मोदी को एक पत्र लिखा।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Manipur Violence: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले 16 सालों से अशांति है। इस बीच मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष मेघचंद्र सिंह ने शुक्रवार (13 सितंबर) को पीएम मोदी को एक पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने मणिपुर में बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य का दौरा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोग पिछले 16 महीनों से मदद के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी से राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल हो सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मणिपुर का दौरा करने और लोगों की मदद के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।

बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं- मेघचंद्र

पीएम मोदी को संबोधित करते हुए मेघचंद्र सिंह ने पत्र में लिखा कि मणिपुर के लोगों की ओर से और मणिपुर राज्य से भारत के नागरिक के तौर पर मैं आपको अपने राज्य मणिपुर आने का निमंत्रण देता हूं। जहां 3 मई, 2023 से अशांति है। मणिपुर के लोग 3 मई, 2023 से राज्य में आपकी मौजूदगी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि आपके सामने अपनी बेबसी जाहिर कर सकें। पूरा राज्य अराजकता में है। उन्होंने आगे लिखा कि जैसा कि आप भी जानते हैं कि इस उथल-पुथल ने लगभग एक लाख की आबादी वाले पूरे राज्य को तबाह कर दिया है। लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हो रहे हैं और सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। जिससे पूरा राज्य पूरी तरह अराजकता में है।

खुल गया मेरठ हत्याकांड का सबसे बड़ा राज, इस वजह से हत्यारिन मुस्कान ने की थी अपने पति की आत्मा, पूरा मामला जान चीख-चीखकर रोएगी सौरभ की आत्मा

Manipur Violence: Manipur कांग्रेस चीफ ने PM मोदी को पत्र लिखकर की ये मांग

Kaliyug Ke Haiwan: अब आतंकियों में शुरू होगा भयानक जंग! ISIS ने 14 लोगों को मार किया ऐलान, जानें कौन है दूसरा संगठन

पांच जिलों में लगा कर्फ्यू

बता दें कि, 1 सितंबर, 2024 से नागरिकों पर अत्याधुनिक ड्रोन, आरपीजी और मिसाइलों का उपयोग करके हवाई बमबारी के माध्यम से हाल ही में किए गए हमलों ने मणिपुर के लोगों के बीच अभूतपूर्व दर्द, आघात, भय और पूरी तरह से असहायता के साथ अशांति को और बढ़ा दिया है। मेघचंद्र सिंह ने आगे कहा कि मानवता के लिए पीएम की यात्रा मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में एक बड़ी ताकत होगी। मणिपुर में बिगड़ते हालात को देखते हुए पांच जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और 15 सितंबर दोपहर 3 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए उपद्रवियों के नफरत भरे भाषणों और हिंसा भड़काने को रोकने के लिए ही इंटरनेट बंद करने का फैसला किया है।

जम्मू-कश्मीर चुनाव में डोडा से गरजेंगे नरेंद्र मोदी, दशकों में किसी पीएम की पहली रैली

Tags:

BJPCongressindianewslatest india newsManipurManipur violenceNewsindiaPM Moditoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue