India News (इंडिया न्यूज़), Manohar Lal Khattar: मनोहर लाल खट्टर ने अपनी विधानसभा सीट करनाल से इस्तीफा दे दिया है। 12 मार्च को हरियाणा के 11वें सीएम के तौर पर नायब सिंह सैनी ने शपथ ली थी। 13 मार्च को उन्होंने फ्लोर टेस्ट में जीत हासिल की। कहा जा रहा है कि करनाल सीट नायब सिंह सैनी के लिए छोड़ी गई है।
मनोहर लाल ने कहा में इस सदन के सभी सदस्यों का एक परिवार के नाते सबका धन्यावाद करता हूँ। इस सदन का नेतृत्व करने का मौका मुझे साढ़े 9 साल मिला जब मै आया तब मुझे अनुभवहीन कहा गया था और मैंने उस बात को माना भी था।
manohar lal khattar
मनोहर लाल ने कहा कि मैंने उस समय पीएम को कहा था कि मै पहली बार सीएम बना हूँ मेरी मदद के लिए कोई पूर्व सीएम मेरे साथ लगा दीजिए। तब पीएम ने मुझसे कहा था कि जब मै पहली बार सीएम बना था तब विधायक भी नही था। जब आप जनता में जायेंगे तब वह सीखा देगी कुछ विपक्ष सीखा देगा।
मनोहर लाल ने कहा कि मेरे इस कार्यकाल में आप सब ने मुशे तराशने का काम किया आप सब का धन्यावाद और आभार।प्रदेश में कई बातें हुईं बाई इलेक्शन भी हुए। मैंने एक सिद्धान्त यह बनाया कि व्यक्ति के बजाय सिस्टम को महत्व दिया जाए। मेरा सबने सहयोग किया ब्यूरोक्रेसी का भी धन्यावाद।
मनोहर लाल ने कहा कि जातिगत राजनीति को जितना कम कर सकता था मैंने उसे कम करने का प्रयास किया। मैने हर सुझाव जो मेरे पास आया उस पर काम किया। पूरे जेजेपी परिवार की तरफ से अजय सिंह चौटाला जी को शुभकामनाएं देता हूं। आपका जन्मदिन मायूसी नहीं सबके चेहरे पर खुशियां लाने का काम कर गया है।
यह भी पढेंः-