Hindi News / Indianews / Maulana Shahabuddin Razvi Expressed His Objection To Salman Khan Wearing A Watch With Shri Ram Mandir On It

सलमान खान के श्री राम मंदिर वाली घड़ी पहनना, मौलाना को नहीं आया पसंद, भाईजान को दे दी ये नसीहत

Salman Khan Ram Mandir Watch : मौलाना का कहना है कि शरिया में किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की अनुमति नहीं है और ऐसा करना हराम माना गया है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Salman Khan Ram Mandir Watch : बॉलिवुड के भाईजान सलमान खान ने कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं थीं। इन तस्वीरों में अगर किसी चीज पर सब का ध्यान गया तो वो सलमान की घड़ी थी। उस घड़ी में अयोध्या के श्री राम मंदिर की तस्वीर अंकित है। उस पोस्ट के कैप्शन में लिखा हुआ था कि ‘ईद पर सिनेमाघरों में मिलते हैं’। अब इस घड़ी को लेकर विवाद हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे पाप समान बताया है। सलमान खान की श्री राम मंदिर घड़ी पर रजवी ने सख्त ऐतराज जताया है।

मौलाना का कहना है कि शरिया में किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की अनुमति नहीं है और ऐसा करना हराम माना गया है। इसको लेकर मौलाना ने एक वीडियो भी जारी किया है।

झारखंड में दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर, इंजन का हुआ ऐसा हाल,मौत के आंकड़े सुन उड़ जाएंगे होश

Salman Khan Ram Mandir Watch : सलमान खान के श्री राम मंदिर वाली घड़ी पहनना, मौलाना को नहीं आया पसंद

मौलाना ने इस मुद्दे पर क्या कहा?

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने वीडियो में कहा कि, मैं शरिया के दृष्टिकोण से इस मामले को स्पष्ट करना चाहता हूं। सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सलमान खान एक मशहूर मुसलमान हैं और हिन्दी फिल्मों में अपने अभिनय की वजह से जाने जाते हैं। लाखों की तादाद में उनके चाहने वाले हैं। राम मंदिर के प्रचार के लिए एक घड़ी बनाई गई है। सलमान खान ने प्रचार के लिए उस घड़ी को पहन रखा है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह सबसे पहले मुसलमान हैं।

‘ये काम हराम है, इससे बचना चाहिए’

वीडियो में रजवी ने आगे कहा कि, इस्लामी कानून किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की अनुमति नहीं देता है। यदि कोई मुसलमान इस तरह के प्रचार में शामिल होता है-चाहे वह मंदिर का हो या ‘राम संस्करण’ वाली घड़ी पहनकर तो शरिया के अनुसार, वह अपराध कर रहा है और उसे पाप माना जाता है। यह कार्य हराम है और उसे इससे बचना चाहिए। मैं सलमान खान को नसीहत देना चाहता हूं कि वह अपने हाथों से राम नाम एडिशन की घड़ी उतार दें। बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिंकदर सिनेमाघरों में ईद पर 30 मार्च को रिलीज हो रही है।

3 बजे हनुमान, 6 बजे जय श्रीराम… ईद से पहले सलमान खान ने पहनी भगवा घडी, राम जन्मभूमि से है खास कनेक्शन, देख खौल गया मुस्लिम कट्टरपंथियों का खून

Sikandar Review: रिलीज से पहले ही सामने आ गई ‘सिकंदर’ की कहानी! सलमान के पिता ने ही बता दी पूरी स्टोरी? डायलॉग को लेकर कही ऐसी बात

Tags:

Ram Mandir WatchSalman Khan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue