Hindi News / Indianews / Miscreants Snatch Mercedes From Lawyer In Gurugram

Gurugram में वकील से बदमाशों ने छीनी मर्सिडीज, चाकू की नोंक पर लूटी कार

Gurugram Crime: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम सेक्टर-29 से मर्सिडीज कार छीनने का मामला सामने आया है। दरअसल, गुरुग्राम सेक्टर-29 में तीन बदमाशों ने एक वकील को चाकू दिखाकर उसकी मर्सिडीज कार छीन ली और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने IPC की धारा 382 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Gurugram Crime: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम सेक्टर-29 से मर्सिडीज कार छीनने का मामला सामने आया है। दरअसल, गुरुग्राम सेक्टर-29 में तीन बदमाशों ने एक वकील को चाकू दिखाकर उसकी मर्सिडीज कार छीन ली और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने IPC की धारा 382 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों को तलाश रही है।

आपको बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर- 66 में रहने वाले वकील अनुज बेदी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसके साथ ये वारदात बृहस्पतिवार, 15 दिसंबर रात 8 बजे सेक्टर-29 इलाके में फायर स्टेशन और ऑडी शोरूम चौक के बीच हुई।

पानी रोकने पर पीएम शहबाज ने दी थी ‘एक्ट ऑफ वॉर’ की धमकी…जाने क्या होता है इसका मतलब, भारत पर कैसे पड़ेगा असर?

Gurugram Crime

चाकू दिखाकर कार लेकर फरार हुए बदमाश

बता दें कि शिकायतकर्ता बेदी ने अपनी शिकायत में कहा है कि “मैं अपनी सफेद मर्सिडीज-सी220 (2014 मॉडल) कार में, सेक्टर-29 की एक शराब की दुकान से घर लौट रहा था। इस दौरान मैंने ऑडी शोरूम चौक के ठीक आगे एक सड़क किनारे अपनी कार रोकी और पेशाब करने चला गया। मैं कार को चालू छोड़ गया और जब वापस लौटा तो एक हुंडई कार पीछे से आई और मेरी कार के सामने आकर रुक गई। उसमें से तीन लोग निकले और एक ने मुझे चाकू दिखाकर पकड़ लिया और धमकाने लगा और वो मेरी कार लेकर फरार हो गए।“

Also Read: Bharat Jodo Yatra में शामिल होने गए लाहौल स्पीति के नेताओं की बस का एक्सीडेंट, 3 की मौत, 8 घायल

Tags:

Gurgaon CrimeGurugramGurugram CrimeMercedesगुरुग्राम
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue