Hindi News / Indianews / Mp News 50 Ug Pg Seats Vacant In 1323 Private And Government Colleges Of The State Fourth Year In Graduation For The First Time

MP News : प्रदेश के 1323 निजी और सरकारी कॉलेजों में UG-PG की 50% सीटें खाली, पहली बार स्नातक में चतुर्थ वर्ष

India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के 1326 सरकारी और निजी कॉलेजों में इस बार 50 फीसदी सीटें खाली रह गई है। बता दें कि MP उच्च शिक्षा विभाग के काफी कोशिशो के बाद भी सीटों को भरने में सफलता नहीं मिली।1326 कॉलेज में यूजी-पीजी की लगभग 10.39 लाख सीटें हैं। जिसमें 5.04 लाख विद्यार्थियों […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के 1326 सरकारी और निजी कॉलेजों में इस बार 50 फीसदी सीटें खाली रह गई है। बता दें कि MP उच्च शिक्षा विभाग के काफी कोशिशो के बाद भी सीटों को भरने में सफलता नहीं मिली।1326 कॉलेज में यूजी-पीजी की लगभग 10.39 लाख सीटें हैं। जिसमें 5.04 लाख विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। ऑनलाइन प्रवेश में जब छात्रों ने अधिक रुचि नहीं दिखाई तो उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज लेवल काउंसलिंग करवाई जिसमें भी छात्रों ने अधिक रुचि नहीं दिखाई और अधिकतर सीटें खाली गई। इधर MP के कॉलेजों में पहली बार PG के साथ यूजी के चतुर्थ साल (ऑनर्स) में प्रवेश देने की व्यवस्था हुई है। विद्यार्थी को अगर PG में प्रवेश नहीं लेना है तो वे यूजी ऑनर्स चतुर्थ वर्ष में प्रवेश ले सकते है। अगर छात्र चौथे वर्ष में आनर्स करेंगे तो उनके लिए PG 1 साल का ही होगा। जानकारी के अनुसार पहले ही साल 28 हजार छात्रो ने यूजी चतुर्थ वर्ष में प्रवेश लिया है। यूजी ऑनर्स चतुर्थ वर्ष में 25 अक्टूबर तक प्रवेश होंगे।

UG के चतुर्थ वर्ष में प्रवेश लिया है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार पहली बार नई शिक्षा नीति के तहत UG चतुर्थ वर्ष शुरू हुआ है। विद्यार्थियों की UG की डिग्री करने की अवधि 3 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दी गई है। ऐसे में अगर छात्र चाहें तो वे 3 साल में डिग्री पूर्ण कर PG में प्रवेश ले सकते हैं। वहीं अगर वे UG चतुर्थ वर्ष में प्रवेश लेते हैं तो उन्हें PG 1 वर्ष का ही करना होगा। इस बार PG की करीब सवा 2 लाख सीटों में से सवा लाख सीटों पर ही प्रवेश हुए हैं। वहीं 28 हजार 400 विद्यार्थियों ने PG में प्रवेश नहीं लेकर UG के चतुर्थ वर्ष में प्रवेश लिया है।

बार बार हार कर बौखला गए राहुल गांधी, अपनी ही पार्टी में ढूंढ निकाले चोर? कही ऐसी बात, लाल हो जाएंगी सोनिया गांधी की आंखें

त्रुटियों में संशोधन कर सकते हैं

उच्च शिक्षा विभाग में प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों में सीटें भरने के लिए आखिरी चरण की कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) ऑफलाइन पद्धति से चलाई गई थी। इसमें अधिक प्रवेश नहीं हुए हैं। प्रवेश लेने के बाद 15 अक्टूबर तक छात्र विषय संबंधित अन्य त्रुटियों में संशोधन भी कर सकते हैं।

Umaria News: माता को सोन नदी में प्रवाहित करने गए युवक की हुई डूबने से मृत्यु , घर वालो को रोकर बुरा हाल

Tags:

Breaking India NewsIndia newslatest india newsMPMP newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue