संबंधित खबरें
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के 1326 सरकारी और निजी कॉलेजों में इस बार 50 फीसदी सीटें खाली रह गई है। बता दें कि MP उच्च शिक्षा विभाग के काफी कोशिशो के बाद भी सीटों को भरने में सफलता नहीं मिली।1326 कॉलेज में यूजी-पीजी की लगभग 10.39 लाख सीटें हैं। जिसमें 5.04 लाख विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। ऑनलाइन प्रवेश में जब छात्रों ने अधिक रुचि नहीं दिखाई तो उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज लेवल काउंसलिंग करवाई जिसमें भी छात्रों ने अधिक रुचि नहीं दिखाई और अधिकतर सीटें खाली गई। इधर MP के कॉलेजों में पहली बार PG के साथ यूजी के चतुर्थ साल (ऑनर्स) में प्रवेश देने की व्यवस्था हुई है। विद्यार्थी को अगर PG में प्रवेश नहीं लेना है तो वे यूजी ऑनर्स चतुर्थ वर्ष में प्रवेश ले सकते है। अगर छात्र चौथे वर्ष में आनर्स करेंगे तो उनके लिए PG 1 साल का ही होगा। जानकारी के अनुसार पहले ही साल 28 हजार छात्रो ने यूजी चतुर्थ वर्ष में प्रवेश लिया है। यूजी ऑनर्स चतुर्थ वर्ष में 25 अक्टूबर तक प्रवेश होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार पहली बार नई शिक्षा नीति के तहत UG चतुर्थ वर्ष शुरू हुआ है। विद्यार्थियों की UG की डिग्री करने की अवधि 3 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दी गई है। ऐसे में अगर छात्र चाहें तो वे 3 साल में डिग्री पूर्ण कर PG में प्रवेश ले सकते हैं। वहीं अगर वे UG चतुर्थ वर्ष में प्रवेश लेते हैं तो उन्हें PG 1 वर्ष का ही करना होगा। इस बार PG की करीब सवा 2 लाख सीटों में से सवा लाख सीटों पर ही प्रवेश हुए हैं। वहीं 28 हजार 400 विद्यार्थियों ने PG में प्रवेश नहीं लेकर UG के चतुर्थ वर्ष में प्रवेश लिया है।
उच्च शिक्षा विभाग में प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों में सीटें भरने के लिए आखिरी चरण की कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) ऑफलाइन पद्धति से चलाई गई थी। इसमें अधिक प्रवेश नहीं हुए हैं। प्रवेश लेने के बाद 15 अक्टूबर तक छात्र विषय संबंधित अन्य त्रुटियों में संशोधन भी कर सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.