Hindi News / Indianews / Mumbai Indians Journey Ends In Ipl 2024 Captain Hardik Pandya Said This Indianews

IPL 2024 में खत्म हुआ मुंबई इंडियंस का सफर, कप्तान हार्दिक पंड्या ने कही ये बात-Indianews

India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024: इस आईपीएल सीजन में जितने चर्चे खिलाड़ियों के और अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों के नहीं हुए उतने हार्दिक पंड्या के खराब कप्तानी के रहे। हार्दिक को लेकर न सिर्फ दर्शकों ने सवाल खड़े किए बल्कि कुछ विशेषज्ञों तक ने इस बात पर सहमति जताई। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में […]

BY: Shalu Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024: इस आईपीएल सीजन में जितने चर्चे खिलाड़ियों के और अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों के नहीं हुए उतने हार्दिक पंड्या के खराब कप्तानी के रहे। हार्दिक को लेकर न सिर्फ दर्शकों ने सवाल खड़े किए बल्कि कुछ विशेषज्ञों तक ने इस बात पर सहमति जताई। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही। मुंबई इंडियंस के लिए यह आईपीएल इतिहास में अब तक का सबसे खराब सीजन रहा। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि हार्दिक ने मैच के बाद क्या बयान दिया है।

Petrol and Diesel Rate Today: 18 मई का पेट्रोल और डीजल रेट जारी, जानें अपने शहर में कच्चे तेल की कीमत- indianews

Mamata Banerjee ने करवा दी अपने ही देश की बेइज्जती? विदेशी मीडिया के सामने कह दी इतनी बड़ी बात

Hardik Pandya

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 सबसे खराब सीजन रहा। टीम ने आखिरी स्थान यानी कि 10वें नंबर पर अपने सीजन का अंत किया। जहां हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि इस सीजन मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया था। टीम मैनेजमेंट द्वारा उठाया गया यह फैसला उनके लिए नुकसान भरा रहा।
मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी आईपीएल मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला। इस मैच में लखनऊ की टीम ने उन्हें 18 रनों से हरा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली हार उनकी इस सीजन की 10वीं हार रही। इससे पहले साल 2022 में उन्हें एक सीजन में 10 हार का सामना करना पड़ा। एक खराब सीजन के आखिरी मैच में मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या काफी निराश नजर आए और उन्होंने मैच खत्म होने के बाद बड़ा बयान दिया है।

हार्दिक पांड्या ने कही ये बात 

लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि यह सीजन काफी मुश्किल रहा। वह अच्छी गुणवत्ता वाली क्रिकेट नहीं खेल सके, जिसका खामियाजा आखिरकार उनकी टीम को पूरा सीजन भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह एक प्रोफेशनल वर्ल्ड है। हमेशा आगे आना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। लेकिन हां, एक टीम के रूप में हम गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट या स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेल सके। यह बताना जल्दबाजी होगी कि क्या गलत हुआ। पूरा सीजन एक तरह से गलत हो गया। हम इस गेम को दूसरे गेम की तरह पास कर देंगे।

 

Tags:

"ipl 2024"India newslatest india newsTop india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue