India News (इंडिया न्यूज), Nagpur Violence News: औरंगजेब की समाधि को लेकर विवाद के बाद सोमवार (17 मार्च, 2025) को महाराष्ट्र के नागपुर के महल और हंसपुरी इलाकों में हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें 25 से 30 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उपद्रवियों ने करीब 25 बाइक और 3 कारों में आग लगा दी। संभाजी नगर में औरंगजेब की समाधि को लेकर विवाद के बीच यह हिंसा हुई। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस समाधि को गिराने की मांग की थी। दोनों समूहों ने सोमवार सुबह नागपुर में प्रदर्शन भी किया। इसके बाद शाम को हिंसा भड़क उठी।
नागपुर हिंसा में लोगों के साथ-साथ 25 से 30 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 60 से 65 दंगाइयों को हिरासत में लिया है। औरंगजेब की समाधि को लेकर विवाद के बीच महाराष्ट्र के नागपुर के महल और हंसपुरी इलाकों में हिंसा भड़क उठी। हंसपुरी इलाके के लोगों का दावा है कि महल में हुई हिंसक झड़प के बाद कुछ लोग यहां आए, जिन्होंने अपने चेहरे दुपट्टे से छिपा रखे थे। उनके हाथों में धारदार हथियार, स्टिकर और बोतलें थीं। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने दुकानों में तोड़फोड़ की और पथराव किया। उन्होंने 8-10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
Nagpur Violence News (नागपुर हिंसा का वायरल वीडियो)
Watch this video proof showing how Islamists, with injured hands, are setting vehicles on fire and vandalising Hindu homes in the Mahal area of Nagpur, Maharashtra.
MUST REPOST & Expose Them!#Nagpur #NagpurViolence #NagpurRiots https://t.co/rMhRhrNSxd pic.twitter.com/QO5COREpCC
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) March 17, 2025
नागपुर पुलिस का कहना है कि महल इलाके में पथराव और आगजनी की घटना के बाद नागपुर पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। अब तक 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। अपराधियों की पहचान के लिए उनके पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो क्लिप की जांच की जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। नागपुर पुलिस ने हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है और हिंसा प्रभावित दोनों इलाकों में गश्त कर रही है।
नागपुर में हुई हिंसक झड़प को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शांति की अपील की थी। उन्होंने कहा कि नागरिकों को इस स्थिति में प्रशासन का पूरा सहयोग करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं और नागरिकों को उनका सहयोग करना चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.