Hindi News / Indianews / Ncp Leader Chhagan Bhujbal Met Cm Devendra Fadnavis

अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप

Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके सागर बंगले पर पहुंचे।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Chhagan Bhujbal Meets Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके सागर बंगले पर पहुंचे। महाराष्ट्र कैबिनेट में जगह न मिलने की वजह से छगन भुजबल नाराज चल रहे थे। अब सीएम फडणवीस से उनकी मुलाकात ने सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या एनसीपी नेता बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में हैं? इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

मंत्री पद न मिलने पर कसा तंज 

गौरतलब है कि एनसीपी नेता छगन भुजबल ने अजित पवार को मंत्री पद न मिलने पर तंज कसा था। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस उन्हें कैबिनेट में शामिल करना चाहते थे, लेकिन अजित पवार ने ऐसा नहीं होने दिया। अजित पवार एनसीपी के लिए फैसले लेते हैं। इसके बाद भुजबल ने कहा था, ‘जहां शांति नहीं है, वहां रहने की जगह नहीं है।’ उन्होंने बताया था कि वे एनसीपी कार्यकर्ताओं और अपनी येवला सीट के लोगों से बात करने के बाद ही आगे कुछ बताएंगे।

क्या है पीएम मोदी का पाकिस्तान को लेकर एक्शन प्लान… जाने सिर्फ इंडिया न्यूज के स्पेशल शो ‘देश का मूड’ पर आज शाम 5 बजे

Chhagan Bhujbal: एनसीपी नेता बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में हैं

आखिर किस बिल में छुपीं हैं शेख हसीना? एक बार फिर Yunus सरकार ने भारत को पत्र लिखकर कर डाली ये मांग

ओबीसी वर्ग के संगठनों ने भुजबल से की मुलाकात

इससे पहले कई ओबीसी वर्ग के संगठनों के प्रतिनिधियों ने छगन भुजबल से मुलाकात की थी। भुजबल को महाराष्ट्र सरकार में शामिल नहीं किया गया, जिससे वे नाराज हैं। इससे नाराज होकर वे राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं हुए। साथ ही उन्होंने मीडिया से कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से ओबीसी नेताओं ने मुंबई में बैठक की और फिर शहर में उनसे मुलाकात की। उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने पर आश्चर्य हुआ। संगठनों ने दावा किया है कि भुजबल जो भी रुख अपनाएंगे, वे उसका समर्थन करेंगे।

अंन के एक-एक दाने के लिए तरसेंगे लोग…, तबाही से निपटने की तैयारी में जुटा अमेरिका, बाबा वेंगा ने की डरावनी भविष्यवाणी

‘क्या मैं खिलौना हूं?’

छगन भुजबल ने कहा कि उन्हें नासिक से लोकसभा चुनाव लड़ने का सुझाव दिया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। जब वे राज्यसभा जाना चाहते थे, तो उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा गया। अब जब उन्हें मंत्री पद नहीं दिया गया है, तो उन्हें राज्यसभा सीट की पेशकश की जा रही है। भुजबल ने कहा, “क्या मैं खिलौना हूं? आप जब कहेंगे, मैं खड़ा हो जाऊंगा, आप जब कहेंगे, मैं बैठ जाऊंगा? मेरे क्षेत्र के लोग क्या सोचेंगे?”

Tags:

"Devendra FadnavisChhagan bhujbalChhagan Bhujbal Angry On Ajit Pawar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue