होम / NEET Scam: 1563 बच्चे कल देंगे नीट के री-एग्जाम, सात केंद्रों में आयोजित की गई परीक्षाएं-Indianews

NEET Scam: 1563 बच्चे कल देंगे नीट के री-एग्जाम, सात केंद्रों में आयोजित की गई परीक्षाएं-Indianews

Shalu Mishra • LAST UPDATED : June 22, 2024, 1:53 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), NEET Scam: नीट स्कैम में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 1563 विद्यार्थी जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, के कल दोबारा परीक्षा होने वाले हैं जिसके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं और आपको बता दें कि इस परीक्षा के परिणाम भी 30 जून को घोषित कर दिए जाएंगे। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

प्रेग्नेंसी में वजन बढ़ने पर बॉडी शेमिंग करने पर फुटा Swara Bhasker का गुस्सा, एक्ट्रेस ने कही ये बात -IndiaNews

सात केंद्रों में आयोजित की गई परीक्षा

देशभर में सात केंद्रों पर नीट यूजी परीक्षा आयोजित की जानी है। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक समाचार वेबसाइट को बताया, ‘इन अभ्यर्थियों के लिए 6 नए केंद्र आवंटित किए गए हैं, जबकि चंडीगढ़ में केवल एक केंद्र है, जहां केवल एक से दो छात्रों को ही परीक्षा देनी है।’ पुनः परीक्षा के आयोजन के दौरान परीक्षा केंद्रों पर एनटीए के साथ-साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परीक्षा से जुड़ी सभी सावधानियां बरती जाएंगी, ताकि किसी भी नियम का उल्लंघन न हो।

भाई Ibrahim से माफी मांगना चाहती है Sara Ali Khan, बताया सुलझा और समझदार -IndiaNews

8 जुलाई को मामले की सुनवाई 

इस साल नीट-यूजी परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। हालांकि, परिणाम 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन घोषित किया गया, जिसमें 67 छात्रों को ऑल इंडिया रैंक 1 और दो छात्रों को 718-719 अंक मिले। जिसके बाद परिणाम को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जो अभी भी जारी है। वहीं, कई राज्यों में पेपर लीक और अनियमितताओं के आरोपों के साथ विरोध प्रदर्शन जारी हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने 6 जुलाई से शुरू होने वाली नीट-यूजी की काउंसलिंग को स्थगित करने से इनकार कर दिया। अब सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT