India News (इंडिया न्यूज), India Richest Railway Station: भारत में लोगों का पसंदीदा और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला परिवहन का साधन रेल है। देश का लगभग हर बड़ा शहर रेलवे नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और हर दिन 2 करोड़ से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। हमारे देश में करीब 7000 रेलवे स्टेशन हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, देश की राजधानी में स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन रेलवे का ‘कमाऊ बेटा’ है। वित्त वर्ष 2023-24 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने 3,337 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया। यानी हर दिन करीब 10 करोड़ रुपये।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन न सिर्फ रेवेन्यू के मामले में टॉप पर है, बल्कि यात्रियों की संख्या के मामले में भी देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है। इसकी आय का मुख्य स्रोत प्लेटफॉर्म टिकट, दुकानों से बिक्री, विज्ञापन, क्लॉकरूम और वेटिंग हॉल जैसी सुविधाएं हैं। नई दिल्ली स्टेशन की लोकप्रियता और आय इसकी केंद्रीय स्थिति, देश के विभिन्न हिस्सों से कनेक्टिविटी और भारी यात्री यातायात के कारण है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के हर हिस्से में ट्रेनें जाती हैं।
India Richest Railway Station (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व कमाकर देता है)
कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल का हावड़ा रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन की सालाना आय 1692 करोड़ रुपये है। इसके बाद तीसरे स्थान पर चेन्नई सेंट्रल आता है जो सालाना 1299 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करता है। भारत में 28 रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जो सालाना 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है और भारत की परिवहन प्रणाली की रीढ़ है। भारतीय रेलवे का नेटवर्क 68,000 किलोमीटर से अधिक रेल पटरियों तक फैला हुआ है, जो 7,000 से अधिक स्टेशनों को जोड़ता है। भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है, जिसमें 12 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।