India News, (इंडिया न्यूज), New Year 2024: जहां साल 2023 हमे अलविदा कहने वाला है। वहीं साल 2024 की आगमन के तैयारीयों हम पूरी तरह से व्यस्त हैं। हर कोई अपने तरीके से नए साल का स्वागत करता है। लेकिन ध्यान रहे नए साल के स्वागत के साथ कहीं हम कोविड का भी तो स्वागत नहीं कर रहे हैं। कोविड़ के मामले लगातार दुनिया भर में बड़ रहे हैं। नए साल में पार्टी करते वक्त कोविड से भी सावधानी बरतना जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 26 दिसंबर तक कोविड के नए वेरिएंट के कुल 109 मामले आ चुके हैं।
पूरे देश में नए साल पर देश भर में खूब पार्टी की जाती है। लेकिन नई साल से पहले कोविड के एक नए वेरिएंट ने भी दस्तक दे दी है। नए साल में पार्टी करते वक्त कोविड से भी सावधानी बरतना जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 26 दिसंबर तक कोविड के नए वेरिएंट के कुल 109 मामले आ चुके हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही यह मामले और बढ़ सकते हैं।
नया साल का जश्न मनाये लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना बहोत जरुरी है।नया साल का जश्न मनाते वक्त आपको इन बातों का ख्याल रखना होगा कि आप कोविड से बचने की तैयारी पूरी कर लें। नए साल के जश्न में कोविड से बचने के लिए क्या-क्या तैयारियां जरूरी हैं आइए जानते हैं।
अगर हो सके तो नए साल के जने के लिए बाहर किसी क्लब में जाने से बेहतर या बाहर कहीं भीड़ में पार्टी करने से बेहतर है आप किसी रूफटॉप रेस्टोरेंट या फिर घर में ही पार्टी कर लें।
अगर आप बाहर जा रहे हैं पार्टी करने किसी क्लब या रेस्टोरेंट वगैरह में। तो फिर आपको मास्क ले जाना बेहद जरूरी होगा। क्योंकि कोविड के लिए मास्क एक बेहद प्रभावी सुरक्षा कवच होता है।
इसके साथ ही अगर आप पब्लिक प्लेस में है तो आप नियमित अंतराल पर अपने हाथ जरूर धोएं और जितना हो सके सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करके रखें। हो सके तो साथ में सैनिटाइजर जरूर रखें।
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.