होम / Nitish Kumar: "केंद्र सरकार बहुत घबराहट में है", विपक्षी दलों की बैठक के बाद सीएम नीतिश कुमार बीजेपी पर कसा तंज

Nitish Kumar: "केंद्र सरकार बहुत घबराहट में है", विपक्षी दलों की बैठक के बाद सीएम नीतिश कुमार बीजेपी पर कसा तंज

Mudit Goswami • LAST UPDATED : September 2, 2023, 8:25 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Nitish Kumar: बीते दिनों मुबंई में हुई विपक्षी दलों की तीसरी बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कहा, “बैठक बहुत अच्छी रही है। अब हम सब मिलकर लड़ेंगे। 5 तरह के कामों के लिए कमेटी बन गई है। केंद्र सरकार बहुत कुछ कर रही है, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने की बात हो रही है। ये तो पहले भी होता था, ये बहुत अच्छा है। बहुत सी चीजें पहले होती थी, जनगणना भी हर 10 साल पर होती थी, लेकिन आपने(भाजपा) नहीं कराया, ये तो होना चाहिए था। कल इन सब पर भी बात हुई।

उन्होंने कहा कि मुझे पहले से ही शक है कि ये पहले चुनाव करा देंगे। विपक्ष की एकता से ये खतरा महसूस कर रहे हैं। केंद्र सरकार बहुत घबराहट में है।”

गौरतलब है कि मुबंई में 31 अगस्त को विपक्षी दलो की दो दिवसीय बैठक हुई। विपक्षी दल INDIA की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीट बटवारें को लेकर रहा। इस बैठक में सीटों को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। वहीं इससे पहले विपक्षी दलो की दूसरी  बैठक 18 जूलाई को कर्नाटक में की गई थी। इस बैठक में 26 विपक्षी दल शामिल हुए और इस गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा गया।

ये भी पढ़ें – Aditya L1 Launch: चन्द्रयान-3 के बाद अब सूर्य को समझने के लिए आदित्य L-1 भरेगा उड़ान, मिशन में रोहतक की फेक्टरी का बड़ा योगदान

Aditya L1 Launch: क्या सूर्य पर उतरेगा आदित्य-L1 … इसे भेजने का क्या है उद्देश्य? जानें इससे जुड़ी सारी जानकारी

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT