Hindi News / Indianews / No Old Face In New Cabinet

No Old Face In New Cabinet: गुजरात में बदल गई पूरी सरकार, 24 ने ली मंत्री पद की शपथ, पुराना कोई चेहरा नहीं

इंडिया न्यूज, गांधीनगर: (No Old Face In New Cabinet): गुजरात में नए मंत्रीमंडल का गठन हो गया है। गांधीनगर के राजभवन में आयोजित समारोह में 27 विधायक भाग ले रहे हैं, इनमें से 24 से ज्यादा ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। इसके साथ ही पूरा मंत्रीमंडल ही बदल गया है। […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, गांधीनगर:
(No Old Face In New Cabinet): गुजरात में नए मंत्रीमंडल का गठन हो गया है। गांधीनगर के राजभवन में आयोजित समारोह में 27 विधायक भाग ले रहे हैं, इनमें से 24 से ज्यादा ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। इसके साथ ही पूरा मंत्रीमंडल ही बदल गया है। या यूं कहे कि भाजपा ने गुजरात में पूरी सरकार ही बदल दी है। पहले विजय रूपाणी ने सीएम पद से इस्तीफा दिया और भूपेंद्र पटेल को नया मुख्यमंत्री चुना गया। इसके बाद मंत्रीमंडल में भी पुराने मंत्रियों की छुट्टी हो गई। पहली बार विधायक बनने के बाद ही सीएम बने भूपेंद्र पटेल की तरह ही उनकी टीम में ज्यादातर नए चेहरे शामिल हैं। शपथग्रहण समारोह से पहले विधानसभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने इस्तीफ दे दिया था। लेकिन शपथग्रहण समारोह में उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले ली। नए मंत्रीमंडल में उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी नहीं है। इनके अलावा भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा जैसे दिग्गज मंत्रियों समेत रूपाणी की टीम का कोई भी चेहरा शामिल नहीं है।

ये मंत्री ले चुके शपथ

1. राजेंद्र त्रिवेदी
2. जितेंद्र वघानी
3. ऋषिकेश पटेल
4. पूर्णश कुमार मोदी
5. राघव पटेल
6. उदय सिंह चव्हाण
7. मोहनलाल देसाई
8. किरीट राणा
9. गणेश पटेल
10. प्रदीप परमार
11. हर्ष सांघवी
12. जगदीश ईश्वर
13. बृजेश मेरजा
14. जीतू चौधरी
15. मनीषा वकील
16. मुकेश पटेल
17. निमिषा बेन
18.अरविंद रैयाणी
19. कुबेर ढिंडोर
20. कीर्ति वाघेला
21. गजेंद्र सिंह परमार
22.राघव मकवाणा
23. विनोद मरोडिया
24.देवा भाई मालव

‘तमिल में नहीं, अंग्रेजी में करते हैं हस्ताक्षर…’ तमिलनाडु में स्‍टाल‍िन पर जमकर बरसे पीएम मोदी, भाषा विवाद को लेकर दिया करारा जवाब

No Old Face In New Cabinet

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue