होम / देश / Army Chief General Manoj Pandey एलएसी पर कतई बर्दाश्त नहीं होगी गलत हरकत

Army Chief General Manoj Pandey एलएसी पर कतई बर्दाश्त नहीं होगी गलत हरकत

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 1, 2022, 4:18 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Army Chief General Manoj Pandey एलएसी पर कतई बर्दाश्त नहीं होगी गलत हरकत

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
नए सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pandey) ने पदभर ग्रहण करते ही चीन को चेता दिया है। उन्होंने आज कहा, मैं हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हंू। देश की रक्षा सबसे पहले है। जनरल मनोज पांडे ने कहा, हमारी चीन के साथ बातचीत जारी है और हमें भरोसा है कि आगे का रास्ता भी होगा। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गलत हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और माकूल जवाब दिया जाएगा।

बातचीत जारी रहेगी तो गतिरोध का हल निकलेगा

सेना प्रमुख (Army Chief) ने कल ही पदभार संभाला है। उन्होंने आज यह भी कि भारत को पूरा भरोसा है कि जैसे-जैसे हम दूसरे पक्ष से बात करना जारी रखेंगे, हम दोनों देशों के बीच जारी गतिरोध का हल खोज लेंगे। साथ ही जनरल मनोज पांडे ने यह भी कहा कि एलएसी पर गलत गतिविधि किसी हालत में सहन नहीं की जाएगी।

कई मेडल हासिल कर चुके हैं जनरल मनोह पांडे

एमएम नरवणे के सेवानिवृत्त होने के बाद जनरल मनोज पांडे ने कल ही नए सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला था। भारतीय सेना के एक अनुभवी और पराक्रमी अधिकारी जनरल मनोज पांडे कार्प्स आफ इंजीनियर्स के पहले अफसर हैं।  जनरल मनोज पांडे इससे पहले ईस्टर्न कमांड के कमांडिंग आफिसर रह चुके हैं और अंडमान एंड निकोबार कमांड के कमांडर इन चीफ का पद भी संभाल चुके हैं। जनरल मनोज पांडे परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल हासिल कर चुके हैं

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Who Is Manoj Pandey New Army Chief: जानिए कौन हैं देश के नए सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे, कई अहम पदों पर दीं अपनी सेवाएं

यह भी पढ़ें : नए सेना प्रमुख बने जनरल मनोज पांडे, नरवणे की जगह संभाला कार्यभार, जानें उनकी उपलब्धियों के बारे में

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT