Hindi News / Indianews / Noida News A Young Man Molested A Female Journalist Police Started Investigation

Noida News: महिला पत्रकार से एक युवक ने की छेड़छाड़, पुलिस ने मामले की शुरू की जांच

नोएडा के एक मीडिया संस्थान की महिला पत्रकार के साथ बुधवार रात राह चलते मनचले ने छेड़खानी की वह मंगलवार 13 दिसंबर की रात 8:30 बजे अपनी शिफ्ट खत्म करके नोएडा सेक्टर 12 अपने घर जा रही थीं इसी दौरान कार सवार युवक ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, “चलोगी मेरे […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

नोएडा के एक मीडिया संस्थान की महिला पत्रकार के साथ बुधवार रात राह चलते मनचले ने छेड़खानी की वह मंगलवार 13 दिसंबर की रात 8:30 बजे अपनी शिफ्ट खत्म करके नोएडा सेक्टर 12 अपने घर जा रही थीं इसी दौरान कार सवार युवक ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, “चलोगी मेरे साथ?” इस संबंध में नोएडा फेज-1 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पत्रकार अपने साथ हो रही अभद्रता को भय और अनहोनी की आशंका के डर से इग्नोर कर रही थीं आरोपी यही नहीं रुके, उन लोगों ने महिला पत्रकार के आगे कुछ मीटर की दूरी पर चल रही दूसरी महिला के साथ छेड़खानी और दुर्व्यहार किया।

‘रिटायरमेंट का प्लान…’, PM मोदी के नागपुर दौरे को लेकर संजय राउत ने कसा तंज, पलटवार में फडणवीस ने यूं बोलती बंद कर दी!

कॉल पर पीड़िता को पुलिस ने दिया ये जवाब

महिला पत्रकार की दोस्त ने अपने ट्वीट में कहा कि पीड़िता महिला पत्रकार ने जब फोन कर इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन से की तो पुलिस ने कहा कि अभी आप घर पहुंच गई हैं, हमें आने की कोई जरूरत नहीं है मीडिया संस्थान के एडिटर ने जब पुलिस को फोन किया, तब एसएचओ खुद पीड़िता का बयान लेने पहुंचे पूछताछ के बाद पुलिस पीड़िता को घटना स्थल पर ले गई घटना स्थल पर मौजूद तीनों सीसीटीवी कैमरों के खराब होने के कारण आरोपियों के संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है महिला पत्रकार की साथी ने कहा कि पुलिस पीड़िता को सुरक्षा देगी।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने कहा कि थाना प्रभारी फेस-1 नोएडा को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है उक्त प्रकरण में थाना फेस-वन नोएडा पर मु0अ0स0 615/2022 पंजीकृत किया जा चुका है सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Tags:

cctv footageDelhi-NCRNoida PoliceUP Policeup police newsदिल्ली-एनसीआरनोएडा पुलिसमहिला उत्पीड़नयूपी पुलिससीसीटीवी फुटेज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue