India News (इंडिया न्यूज़), Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के एक इंटरनेशनल स्कूल से बेहद ही हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। एक टीचर ने नोएडा के शांति इंटरनेशनल स्कूल में 10 से 12 बच्चों के बाल काट दिए। बच्चों के ये बाल टीचर ने स्कूल में बुधवार को अनुशाशनात्मक कार्रवाई करते हुए काटे हैं। बच्चों को स्कूल से दी गई इस सजा को लेकर पैरेंट्स ने नाराजगी जताई है।
बता दें कि जिन बच्चों के टीचर ने बाल काटे हैं, उनके पैरेंट्स ने स्कूल पहुंच कर मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की है। इसके साथ ही स्कूल में इस तरह की शिकायत को लेकर विरोध प्रदर्शन भी जताया है। यह मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों में निपटारा कराया है।
Noida News
एडिशनल डीसीपी शक्ति सिंह ने मामले को लेकर बताया कि शांति इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के सेक्टर 168 में है। इस स्कूल की टीचर का नाम सुषमा है। बच्चों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए टीचर ने थोड़े से सिर के बाल काट दिए। जिसे लेकर पैरेंट्स ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है। हालांकि, मैनेजमेंट ने मामले में विवाद बढ़ता देख टीचर को स्कूल से निकाल दिया है।
बता दें कि आरोपी टीचर ने पैरेंट्स से उनको बच्चों को दी गई सजा को लेकर माफी भी मांगी है। जिसके बाद ये विवाद शांत हुआ। DCP शक्ति सिंह ने इसे लेकर कहा, बच्चों के पैरेंट्स ने बाद में स्कूल के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है। वहां इस घटना के बाद से नोएडा के शांति इंटरनेशनल स्कूल की काफी आलोचना हो रही है
Also Read:
Bihar: चॉकलेट चोरी करने के आरोप में बच्चे का बांधकर बेरहमी से पीटा, मामले की जांच में जुटी पुलिस