ADVERTISEMENT
होम / देश / Nuh Voilence: हिंसा के बीच CM मनोहर लाल ने की समीक्षा बैठक, कहा- किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा

Nuh Voilence: हिंसा के बीच CM मनोहर लाल ने की समीक्षा बैठक, कहा- किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : August 1, 2023, 4:34 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Nuh Voilence: हिंसा के बीच CM मनोहर लाल ने की समीक्षा बैठक, कहा- किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा

Nuh Voilence

India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Voilence: हरियाणा के नूंह में दो समुदायों के बीच हुई संप्रदायिक हिंसा में बबाल के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने अवास में एक समिक्षा बैठक रखी। इस बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज और मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

“ये घटना सोची समझी साजिस के तहत की गई”

बैठक के बाद सीएम खट्टर ने कहा कि कल नूंह में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, कुछ लोगों ने उस यात्रा पर सुनियोजित तरीके से आक्रमण किया। पुलिस पर भी आक्रमण किया गया। कई जगहों पर गाड़ियां जला दी गई। उन्होंने बताया की ये घटना सोची समझी साजिस के तहत की गई है। उन्होंने कहा,” नूंह ज़िले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्थिति को सामान्य किया है। नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है, कुछ जगहों पर धारा 144 भी लगाई गई है। करीब 44 FIR दर्ज़ की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

“अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है”

उन्होंने कहा कि अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो पुलिस कर्मचारी जबकि तीन आम लोगों की मौत की सूचना है। हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। वहीं, नूंह से बाहर के लोग जो इस घटना में शामिल थे उनकी पहचान की जा रही है। सीएम ने कहा कि किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही सभी नागरिकों से अपील है कि शांति बहाली के लिए आगे आएं।

ये भी पढ़ें – Nuh Violence: गुरुग्राम के सोहना-पटोदी-मानेसर में इंटरनेट बंद, अब तक पांच लोगों की मौत, सीएम ने बताया बड़ी साजिश

Tags:

Anil Vij on NuhCM Manohar LalCM Manohar MeetingCM on Nuh Voilenceemergency meeting haryanaharyana newsMini Pakistan NuhNuh CrisesNuh Current SitautionNuh SituationNuh tensionNuh Violence

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT