संबंधित खबरें
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
Muslim Population In India: भारत का एकलौता राज्य जहां 100 में 97 मुसलमान, लेकिन फिर भी इस प्रदेश में नहीं है कोई इस्लाम का नाम लेने वाला तक!
बेटे ने हनीमून पर ऐसा क्या किया कि घर वालों को आ गई पुलिस की फोन, सुन दंग रह गए लोग, पड़ोसी ने खोली सारी पोल
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
775 करोड़ की मालकिन, पीठ पर झोला डालकर पहुंची कुंभ, Viral Video देख हैरानी में पड़ गए लोग
India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Voilence: हरियाणा के नूंह में 31 जूलाई को धर्मिक यात्रा के दौरान हुई संप्रदायिक हिंसा के तीसरे दिन प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह शांति बहाल करने का समय है
उन्होंने हिंसक घटना के पीछे कारण को बताते हुए कहा कि नूंह घटना में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है, इसलिए मैंने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति 21 जुलाई से 31 जुलाई तक हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (पोस्ट के लिए) को स्कैन करेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कुछ भी भड़काऊ पोस्ट किया है तो उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।”
#WATCH Haryana Home Minister Anil Vij says, "Social media has played an important role in the Nuh incident, therefore, I've constituted a three-member committee. The committee will scan every social media platform (for posts) from 21st July to 31st July. If anyone has posted… pic.twitter.com/VRuDCxhnG2
— ANI (@ANI) August 2, 2023
गौरतलब है कि नूंह हिंसा मामाले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करते हुए सरकार से कहा कि सरकार सुनिश्चित करें की हेट स्पीच जैसी चीजे की ना की जाए। इस मामले में वकिल सीयू सिंह ने चीफ जस्टिस के सामने याचिका पेश की थी। वकिल सीयू सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में मांग करते हुए कहा कि इलाके में हिंसा के दौरान लगातार हेट स्पीच दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि प्रदर्शन, सभाओं, रैलियों और हेट स्पीच में रोक लगाए जाए। वहीं सु्प्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को करने के लिए कहा है।
नूंह घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो इसके लिए 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 पुलिस कर्मी और 4 नागरिक हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। जो भी इसमें शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.