Hindi News / Indianews / Odisha Train Accident The Courage Of An 8 Year Old Girl Saved Her And Her Fathers Life She Did This Work Shortly Before The Accident

Odisha Train Accident: 8 साल की लड़की के जीद ने बचाई उसकी और उसके पिता की जान ,हादसे के कुछ देर पहले ही किया था ये काम

India News(इंडिया न्यूज़),Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) में कई परीवारों ने अपनो को खो दिया है कई नवजात अनाथ हो गए हैं तो वहीं कुछ लोगों को दूसरा जीवन मिला है। ऐसे में इस हादसे से दबे नाम के एक शख्स और उनकी 8 साल की बेटी बाल – बाल बचे […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़),Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) में कई परीवारों ने अपनो को खो दिया है कई नवजात अनाथ हो गए हैं तो वहीं कुछ लोगों को दूसरा जीवन मिला है। ऐसे में इस हादसे से दबे नाम के एक शख्स और उनकी 8 साल की बेटी बाल – बाल बचे हैं। दबे का कहना है कि आज वो जिंदा है तो उनकी बेटी की जिद के कारण। दरअसल दबे ने अपने बेटी के जिद के कारण हादसे के कुछ देर पहले ही अपनी और बेटी की सीट बदली था और दूसरे कोच में शिफ्ट हुए थे। वो जिस कोच में पहले बैठ थे वो पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें मौजूद ज्यादातर लोगों की मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

बता दें दबे खड़गपुर से कटक को जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार (3 जून) को पिता-बेटी का एक डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट था। दबे ने बाताया कि उनके पास थर्ड एसी कोच की टिकट थी लेकिन उनकी बेटी खिड़की पर बैठने की जिद कर रही थी। ऐसे में बेटी की इस जिद पर दबे ने टीटी से बात की। फिर बाद में टीटी ने उन्हें सलाह दी कि वो किसी अन्य यात्री से अपनी सीट बदल ले क्योंकी विंडो सीट खाली नहीं है।

‘दिल में दर्द है…’ ईद पर फिलिस्तीन के लिए छलका महबूबा मुफ्ती का दर्द, भारत में मुसलमानों की स्थिति पर कही ये बात

Odisha Train Accident

दबे और उनकी बेटी सुरक्षित 

इसके बाद दबे ने अपने कोच से दो कोच छोड़ तीसरे कोच के दो यात्री से अपनी सीट बदल दी। दबे और उनकी बेटी इन दो यात्रियों की सीट पर आकर बैठ गए और ये यात्री उनके कोच में चले गए। इन सबके कुछ मिनटों बाद ही ये ट्रेन हादसा हो गया (Odisha Train Accident) जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ओर जहां दबे और उनकी बेटी सुरक्षित हैं वहीं उनकी सीट पर बैठे दो अन्य यात्रियों को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, इन यात्रियों का कोच पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें मौजूद अधिकतर लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें –

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue