India News (इंडिया न्यूज), Delhi Traffic Police Advisory: राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के मौके पर लाल किले पर होने वाले समारोह की तैयारियां अपने अंतिम चरण पर हैं। स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से कड़ी की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाली परेड की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। इसी क्रम में 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। जिसके बाद 15 अगस्त को फाइनल परेड होगी। इन दोनों ही दिनों में गुरुग्राम से दिल्ली में वाहनों की एंट्री बैन रहेगी।
15 अगस्त के इंतजामों के मद्देनजर ट्रैफिक में बदलाव किए गए हैं, जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। अगर आप दिल्ली जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बदले हुए ट्रैफिक के बारे में जरूर जानना चाहिए। इस दौरान सिर्फ एयरपोर्ट जाने वाले वाहन और दूध, फल, सब्जी, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि जरूरी सामान ले जाने वाले वाहन ही दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम न हो और 14 जगहों पर चेक पोस्ट बनाकर वाहनों का रूट बदला जाएगा।
इन शक्तिशाली देशों में तैनात हैं भारतीय सेना के जवान, एक नाम कर देगा आपको हैरान
15 अगस्त के मौके पर दिल्ली पुलिस ने लोगों से कई जगहों पर न जाने की अपील की है। 15 अगस्त को नेताजी सुभाष रोड, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, लिंक रोड और राजघाट रोड के साथ-साथ आईएसबीटी से आईपी तक का फ्लाईओवर बंद रहेगा। पुलिस ने बताया कि यह प्रतिबंध सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक रहेगा। इसके अलावा लाल किले के आसपास के इलाके में भारी ट्रैफिक जाम के कारण आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। आपको चांदनी चौक, जामा मस्जिद और सदर बाजार जाने से बचना होगा।
15 अगस्त के मौके पर दिल्ली पुलिस ने कई चीजों के उड़ने पर रोक लगाई है। इस दौरान दिल्ली में पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट कंट्रोल्ड एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, पैरा जंपिंग एयरक्राफ्ट पर रोक लगाई गई है।
राम रहीम के बाद अब आसाराम जेल से छूटा, जानें क्यों 11 साल बाद मिली आजादी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.