India News (इंडिया न्यूज), LPG Price Cut: साल 2025 का आगाज हो चुका है। साल के पहले ही दिन एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल 1 जनवरी, 2025 को तेल और गैस मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दाम में कटौती की है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक गैस सिलेंडर के दाम में 14-16 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि, कंपनियों ने यह कटौती 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में की है, जबकि घरेलू LPG सिलेंडर (14 किलोग्राम) के दाम नए साल की शुरुआत में भी स्थिर रहे हैं, यानी इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 1 जनवरी 2025 यानी साल के पहले दिन 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के नए दाम जारी कर दिए गए हैं। IOCL की वेबसाइट पर अपडेट किए गए दाम के मुताबिक, 1 जनवरी से राजधानी दिल्ली (LPG Price In Delhi) में 19 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर अब 1804 रुपये का हो गया है, जो 1 दिसंबर को 1818.50 रुपये था। यानी सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये की कमी आई है। इसके अलावा देश के दूसरे महानगरों में भी इसकी कीमतों में बदलाव हुआ है।
LPG Price Cut (एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में हुई भारी गिरावट)
राजधानी दिल्ली के अलावा कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1 जनवरी से 1927 रुपये से घटकर 1911 रुपये हो गई है। यहां एक सिलेंडर (LPG Cylinder Price In Kolkata) की कीमत में 16 रुपये की कमी की गई है. इसके साथ ही मुंबई (Mumbai LPG Price) में भी सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये की कमी आई है और दिसंबर में 1771 रुपये में मिलने वाला कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1756 रुपये हो गई है। तो वहीं अगर हम चेन्नई की बात करें तो यहां 1980.50 रुपये वाला 19Kg सिलेंडर अब 1 जनवरी 2025 से 1966 रुपये में मिलेगा।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले पिछले महीने दिसंबर के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका लगा था और 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि कर दी गई थी। अगर हम 1 दिसंबर की बात करें तो, देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमत 1818.50 रुपये थी, जो नवंबर में 1802 रुपये थी। कोलकाता में यह 1911.50 रुपये से 1927 रुपये, मुंबई में 1754.50 रुपये से 1771 रुपये और चेन्नई में 1964.50 रुपये से 1980.50 रुपये हो गई।
बता दें कि, काफी वक्त से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है, लेकिन 14 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 1 अगस्त वाली कीमत पर उपलब्ध है। 1 जनवरी को इसकी कीमतें स्थिर रखी गई हैं और यह दिल्ली में 803 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा कोलकाता में इसकी कीमत 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर अपरिवर्तित बनी हुई है।
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा पहुंचे गोवर्धन, पूंछरी का लौठा धाम पहुंचकर श्रीनाथजी के दर्शन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.