होम / Onion Price Rise: प्याज की बढ़ती किमतों में सरकार लगाएंगी लगाम, जानें क्या है प्लान

Onion Price Rise: प्याज की बढ़ती किमतों में सरकार लगाएंगी लगाम, जानें क्या है प्लान

Mudit Goswami • LAST UPDATED : October 29, 2023, 1:44 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Onion Price Rise: देश भर में इस वक्त प्याज की किमते लोगों के आंसू निकाल रही हैं। फिलहाल प्याज की कीमत दिल्ली में 90 रुपये के पार पहुंच चुकी है। इसके अलावा देश के कई शहरों में जल्द ये 100 रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर सकती है।

बता दें कि कुछ महीने लोगों को पहले टमाटर के दामों ने परेशान कर दिया था। वहीं कुछ समय बाद उनके दामों में गिरावट आ गई। ऐसा ही अब के दामों पर लोगों की नजर प्याज के दामों पर पड़ रहा है। हालांकि प्याज की कीमतें (Onion Price) लगातार आसमान छू रहें है।इस पर सरकार इनके दामों को कम करने के लिए टमाटर की तरह ही प्लान बना चुकी है और इस पर काम भी शुरू कर दिया है। आशा है कि जल्द प्याज के भाव में कमी देखने को मिल सकती है।

सरकार ने बनाया ये प्लान

सरकार ने टमाटर के बढ़ रहे दामों के बीच एक और खास फैसला लिया था। अब उसी तरह की काया कल्प प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए भी अपनाई गई है। बीते शनिवार को डीजेएफटी ने प्याज का निर्यात शुल्क 800 डॉलर प्रति टन करने का फैसला लिया है। इसका मतलब है कि भारत से बाहरी देशों के लिए प्याज करीब 67 रुपये प्रति किलो लाने का प्लान है। जिससे देश के भीतर इसकी बढ़ती कीमत पर लगाम लगेगी।

सरकार स्टॉक को बाहर निकाल रही

दरअसल, सरकार ने टमाटर के बढ़ रहे दामों को लेकर पहले ही खास फैसला लिया था। इस दौरान प्याज को बफर स्टॉक किया था। प्याज के दामों में इजाफा को रोकने के लिए सरकार इन स्टॉक को बाहर निकाल रही है जिससे सस्ते दामों पर प्याज को सेल कर रही है।

 

ये भी पढ़े-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

डीपफेक का शिकार हुई Katrina Kaif, वीडियो में फ्रेंच भाषा में बात करती दिखीं एक्ट्रेस -Indianews
Virat Kohli को ‘बॉलीवुड का दामाद’ मानते हैं किंग खान, क्रिकेटर के साथ बिताए समय को किया याद -Indianews
Lok Sabha Election: लोग वोटिंग में नहीं ले रहे बढ़-चढ़ कर हिस्सा, मतदान प्रतिशत में दिखी भारी गिरावट-Indianews
May 2024 Festivals Full List: अक्षय तृतीया से बुद्ध पूर्णिमा तक, यहां जानें आगामी हिंदू त्योहारों की लिस्ट- indianews
पहली नजर में Raghav Chadha पर दिल हार बैठी थी Parineeti, एक्ट्रेस ने सुनाए अनसुने किस्से -Indianews
Lok Sabha Election: अनंतनाग-राजौरी चुनाव टालने की मांग पर बढ़ा विवाद, एनसी और पीडीपी ने जताई नाराजगी-Indianews
Hindu Gods: भगवान विष्णु से लेकर माता लक्ष्मी तक, जानिए देवताओं के प्रिय वाहन और उनके संदेश -Indianews
ADVERTISEMENT