होम / Nuh Violence: नूंह हिंसा पर ओवैसी ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना, पूछा- क्या कॉन्फिडेंस बिल्डिंग का मतलब मुस्लिमों का घर तोड़ना है?

Nuh Violence: नूंह हिंसा पर ओवैसी ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना, पूछा- क्या कॉन्फिडेंस बिल्डिंग का मतलब मुस्लिमों का घर तोड़ना है?

Roshan Kumar • LAST UPDATED : August 7, 2023, 11:50 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence, दिल्ली: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद प्रशासन का एक्शन चल रहा है। मनोहर लाल खट्टर की सरकार द्वारा हिंसा के लिए इस्तेमाल की गई इमारतों पर बुलडोजर चला रही है। उपद्रवियों की अवैध संपत्ति पर भी बुलडोजर का कहर जारी है। एक तरफ खट्टर सरकार के इस एक्शन की तारीफ हो रही है तो कई लोग अलोचना भी कर रहे है।

  • डीएम ने दिया बयान
  • सिर्फ मुस्लिमों का घर तोड़ना
  • लगातार चला रहा बुलडोजर

नूंह के हालात पर बीते दिनों नूंह के डिप्टी कमिश्नर का एक बयान आया। इसमें कहा डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र की ओर से बयान दिया गया कि अभी शांति का माहौल है, हमने कॉन्फिडेंस बिल्डिंग का काम किया है और दोनों समुदाय के लोगों से बात की है। हम मार्केट का समय बढ़ाने, बैंक खोलने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। इंटरनेट सेवा अभी भी 8 अगस्त तक बंद रहेगी। इस पर पलटवार करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। ओवैसी ने आरोप लगाया है कि क्या कॉन्फिडेंस बिल्डिंग का मतलब सिर्फ मुस्लिमों का घर तोड़ना है।

ट्वीट करके कही बात

असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को ट्वीट किया कि कॉन्फिडेंस बिल्डिंग का मतलब सिर्फ एक कम्युनिटी (मुस्लिमों) का घर, मेडिकल शॉप, बिल्डिंग को तोड़ना, वो भी किसी नियम कानून के बिना। खट्टर सरकार ने कानूनी अदालतों को हड़प लिया है, कॉन्फिडेंस सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जा रहा है जो बीजेपी और संघ के करीबी हैं।असदुद्दीन ओवैसी बार-बार भाजपा सरकार पर हिंसा के बाद मुस्लिमों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगा रहे हैं।

लगातर चल रहा बुलडोजर

नूंह हिंसा के बाद लगातार बुलडोजर चल रहा है। प्रशासन ने नूंह की नल्हड़ रोड चौक के पास तीन मंजिला सहारा होटल को ढहा दिया, आरोप था कि इस होटल का इस्तेमाल हिंसा के दौरान पत्थरबाजी में किया गया था। प्रशासन द्वारा इसी तरह हिंसा में इस्तेमाल जगहों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। 200 से ज्यादा अवैध झुग्गियों को भी गिरा दिया गया था।

अब तक सात लोगों की मौत

नूंह में 31 जुलाई को एक धार्मिक जुलूस के बाद हिंसा फैली थीष इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों घायल हुए थे। हिंसा के बाद से ही कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई, जबकि इंटरनेट सेवा पर भी रोक थी। नूंह हिंसा को लेकर अभी तक पुलिस ने 104 एफआईआर की हैं, जबकि 216 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैष शुक्रवार को इसी हिंसा से जुड़े कुछ लोगों को राजस्थान से भी गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़े-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

7 Maoist Killed in Chattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, दो महिलाएं समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया-Indianews
Lok Sabha Election 2024: मतदाताओं की संख्या में हुई गिरावट तो अधिकारियों ने अपनाया ये अनोखा तरीका, जानकर हो जाएंगे हैरान-Indianews
Kumbh Mela: अगले साल महाकुंभ में आएंगे 41 करोड़ श्रद्धालु, योगी सरकार कर रही ठहराने की तैयारी
Shah Rukh Khan के बेटे AbRam ने आंद्रे रसेल का मनाया बर्थडे, क्रिकेटर के चेहरे पर केक लगाकर किया हग -Indianews
Nostradamus Predictions 2025 : नास्त्रेदमस ने की थी भीषण गर्मी की भविष्यवाणी, जानें उनकी 5 डरावनी भविष्यवाणियां-Indianews
पिता Ranbir Kapoor की गोद में नजर आई बेटी Raha, काउबॉय हैट में स्टाइल गोल्स देते दिखीं आलिया भट्ट -Indianews
Ibrahim Ali Khan ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने का वादा पूरा किया, फैंस ने दिया प्यार -Indianews
ADVERTISEMENT