पकिस्तान:– पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमन्त्री इमरान खान को रैली के दौरान गोली लगने के बाद पूरे पाकिस्तान के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शन जारी है. इन सबके बीच एक ऐसी बात सामने आई जिसे सुनने के बाद शायद आप उस दुल्हन के दर्द को समझ पाएंगे।।पाकिस्तान में एक प्रेमी जोड़ा शादी करने वाला था. लेकिन शादी में जब दूल्हे को मंडप पहुंचना था तो वो फरार हो गया.इमरान खान की एक राजनीतिक रैली में शामिल होने के लिए शख्स अपनी ही शादी से भाग गया। शादी के जोड़े में तैयार दुल्हन उसका इंतज़ार कर रही थी वो उस वक्त हैरान हो गई जब उसे पता चला कि उसका दूल्हा शादी के बजाय एक रैली में शामिल होने चला गया है। पाकिस्तान की इस दुल्हन का नाम सिदरा नदीम है जिसने एक यूट्यूबर को बताया कि वह इजाज़ नाम के एक शख्स से शादी करने वाली थी। खास बात यह कि दोनों की लव मैरिज हो रही थी।
सिदरा ने बताया कि इजाज़ इमरान के लॉन्ग मार्च, लाहौर से इस्लामाबाद तक, में शामिल होनेचले गए इस मार्च को ‘आजादी मार्च’ कहा जा रहा है। अपनी शादी होने की जगह इजाज़ ने इमरान के ‘आजादी मार्च’ को चुना, और यही कारण है कि सिदरा ने इसे ‘दूल्हा चोरी मार्च’ करार दिया और कहा कि वह शादी के जोड़े में इजाज़ का इंतजार करेगी।