Hindi News / Indianews / People Have Faith In Cow There Is No Compromise For This Cm Saini Said On Haryana Lynching

'लोगों की गाय में आस्था है इसके लिए कोई समझौता नहीं…' हरियाणा लिंचिंग पर बोले सीएम सैनी

India News (इंडिया न्यूज),Haryana Mob Lynching: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बधरा गांव में पश्चिम बंगाल से आए प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गौरक्षक समूह के लोगों ने गोमांस खाने के शक में पीड़ित की पिटाई की। हालांकि पुलिस ने इस मामले में गौरक्षक समूह […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Haryana Mob Lynching: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बधरा गांव में पश्चिम बंगाल से आए प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गौरक्षक समूह के लोगों ने गोमांस खाने के शक में पीड़ित की पिटाई की। हालांकि पुलिस ने इस मामले में गौरक्षक समूह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा 2 नाबालिग आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

27 अगस्त की है घटना

धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार…वक्फ बिल पर ये क्या बोल गए राहुल गांधी, देख दंग रह गए देश भर के मुसलमान

Naib-Singh-Saini

इस घटना को लेकर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने गौ रक्षा के लिए सख्त कानून बनाया है। इसके लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा। लोगों की गाय में आस्था है। उनकी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। जब ऐसी जानकारी आती है तो गांव के लोग प्रतिक्रिया देते हैं। सीएम सैनी ने कहा कि मैं इस बात पर जोर देता हूं कि लिंचिंग की ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए।

गोरक्षा समूह के लोगों को था शक

पुलिस ने बताया कि गोरक्षा समूह के लोगों को शक था कि पीड़ित ने गौमांस खाया है, इस मामले में गोरक्षा समूह के अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल ने पीड़ित साबिर मलिक को खाली प्लास्टिक की बोतलें बेचने के बहाने एक दुकान पर बुलाया और फिर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद सभी आरोपी पीड़ित साबिर मलिक को दूसरी जगह ले गए और फिर से उसकी जमकर पिटाई की। जिससे उसकी मौत हो गई।

कौन है साबिर मलिक

पुलिस ने बताया कि साबिर मलिक चरखी दादरी जिले के बधरा गांव के पास झुग्गी में रहता था और आजीविका के लिए कूड़ा-कचरा इकट्ठा करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

7 लोग गिरफ्तार

डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और 2 नाबालिगों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Haryana Assembly Elections 2024: BJP के इस मंत्री मिल सकती है क्लीन चिट, जानें पूरा मामला

 

Tags:

Haryanaharyana newsIndia newsMob lynchingइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue